सिन्चांग में हुए अन्तरराष्ट्रीय वास्तु सजावट मेले तथा अन्तरराष्ट्रीय मोटर वाहन कल पुर्जा मेले के बारे में एक रिपोर्ट प्रस्तुत है ।
शर्दकालीन सिन्चांग वेवूर स्वायत्त प्रदेश में हर तरफ फलों का गाढ़ा महक फैल रहा है । अगस्त के महीने में प्रदेश की राजधानी ऊरूमुची में पश्चिम चीन के अन्तरराष्ट्रीय वास्तु सजावट मेले तथा चीनी अन्तरराष्ट्रीय मोटर गाड़ी , मोटर साइकिल और इंजीनियरिंग मशीनरी व कलपुर्जा आयात निर्यात मेले का आयोजन हुआ , जिस में बड़ी संख्या में चीनी और विदेशी कारोबारों ने भाग लिया ।
8 अगस्त की सुबह सिन्चांग ह्वालिंग अन्तरराष्ट्रीय मेला हॉल में ढोल वाद्यों की ध्वनि बुलंद गूंज उठी और हर जगह रंगबिरंगी झंडियां लहर रही दिखाई पड़ी । पश्चिम चीन के नौवें अन्तरराष्ट्रीय वास्तु सजावट मेला तथा प्रथम चीनी अन्तरराष्ट्रीय मोटर गांड़ी , मोटर साइकिल व इंजीनियरिंग मशीनरी व कलपुर्जा आयात निर्यात मेला धूमधाम के साथ उद्घाटित हुआ ।
पश्चिम चीन का अन्तरराष्ट्रीय वास्तु सजावट मेला ऊरूमुची वैदेशिक आर्थिक व व्यापारिक सौदा वार्ता मेले के बाद सिन्चांग का दूसरा बड़ा विशेष अन्तरराष्ट्रीय व्यापार मेला है । वर्ष 1998 से इस के आठ मेले हो चुके थे । वर्तमान में यह वास्तु सजावट मेला चीन और पश्चिमी देशों के बीच खुले थल मार्ग पर एक सैतु और झरोखे का काम आता है । इस मेले के माध्यम से सिन्चांग विदेशी निवेशकों को सिन्चांग के विकास का परिचय दे सकता है और उन्हें सिन्चांग में निवेश के लिए आकर्षित करता है । सूत्रों के अनुसार पिछले आठ मेलों में रूस , कजाखस्तान , ताजिकिस्तान , किरगिजस्तान , पाकिस्तान , अमरीका , कनाडा , जर्मनी , दक्षिण कोरिया , जापान आदि देशों तथा हांगकांग जैसे क्षेत्रों के 4000 कारोबारों के दस हजार से ज्यादा व्यापारियों ने भाग लिया था और पांच लाख लोगों ने मेले का दौरा किया या सौदा वार्ता की , जिन में कुल 30 अरब 70 करोड़ य्वान की सौदा तय हुई थी ।
मौजूदा मेले का मुख्य नारा हरित रेशम मार्ग के जरिए अन्तरराष्ट्रीय निर्माण सामग्री सूचना मंच की स्थापना है । मेले में कुल 800 से ज्यादा प्रदर्शनी स्टॉल रखे गए , प्रदर्शनी में मुख्यतया देश विदेश के नवन आविस्कृत पर्यावरण संरक्षण , ऊर्जा किफायत तथा स्वास्थ्य लाभ वाली निर्माण सामग्री दिखाई देती है , इस के अलावा उच्च स्तरीय व्यवसायिक वार्ता गोष्ठी और विविध सौदा गतिवनिधियां की गयीं । नौवें मेले ने चीन स्थित मध्य एशियाई देशों के राजनयिकों तथा वास्तु जगत व व्यापार क्षेत्र के कारोबारियों को आकृष्ट कर लिया । चीन के शांगहाई स्थित किरगिजस्तानी व्यापार कमेटी के प्रतिनिधि श्री इमाश वुलु जेनिशबेक ने कहा कि इस मेले ने चीन और मध्य एशियाई देशों तथा अन्य पड़ोसी देशों के बीच स्वर्ण पुल कायम किया है । उन्हों ने कहाः
मैं ने अनेक बार मेले में हिस्सा लिया , पिछले मेले में भी आया था । मुझे मेला बहुत अच्छा लगा । पिछले साल के मेले में हमारे देश के निर्माण मंत्री , वाणिज्य व्यापार मंत्री तथा विदेश व्यापार मंत्री जैसे बहुत से सरकारी अधिकारी आये थे । इस साल के मेले में और ज्यादा लोग आए हैं , जिन में बहुत से कारोबारी हैं , वे सभी व्यापारिक सहयोग के लिए आये हैं । नौवें मेले के साथ मोटर गाड़ी व कलपुर्जा मेला भी आयोजित हुआ , जिस के कारण सहयोग का दायरा और विस्तृत हो गया है । पहले हम ने ज्यादा पर्यटन पर ध्यान दिया था , अब व्यापारिक सहयोग पर महत्व देते हैं । मेरे साथ किरगिजस्तान के 16 लोग आए हैं , देश के आर्थिक विकास के साथ साथ किरगिजस्तानियों की व्यापारिक सहयोग की चेतना भी लागातार बढ़ती गयी । किरगिजस्तान ने अपने देश में विदेशी व्यापारियों के लिए बहुत अच्छी सुविधाएं तैयार की हैं , हमारी आशा है कि चीनी निवेशक भी किरगिजस्तान में पूंजी का निवेश करेंगे । इस साल दोनों देशों के सहयोग मुद्दे भी बढ़ गए और दोनों के संबंध भी ज्यादा बेहतर हो गए ।
ऊरूमुची में आयोजित मोटर गाड़ी व कल पुर्जा मेला चीन के उत्तर पश्चिम भाग में आयोजित प्रथम अन्तरराष्ट्रीय मोटर गाड़ी , मोटर साइकिल तथा इंजीनियरिंग मशीनरी व कलपुर्जा मेला है , मेले में 300 से ज्यादा प्रदर्शनी स्टॉल हैं , चीन के दो सौ से ज्यादा संबंधित कारखानों तथा तीन सौ वाहन कलपुर्जा व्यापार कंपनियों ने भाग लिया , इन के अलावा कजाखस्तान , किरगिजस्तान , ताजिकीस्तान आदि की सरकारी संस्थाओं समेत 32 विदेशी व्यापार संस्थाओं ने भी मेले में हिस्सा लिया । अखिल चीन उद्योग व वाणिज्य संघ के वाहन कलपुर्जा व्यापार संघ के अध्यक्ष श्री हो ईक्वांग ने कहा कि यह मेला बहुत महत्वपूर्ण है । उन का कहना हैः
चीन के वाहन कल पुर्जा उद्योग का इधर सालों में तेजी से विकास हो गया , खास कर कल पुर्जों के निर्यात में तेज वृद्धि हुई , सिन्चांग का भौगोलिक स्थान अच्छा है , इस के आसपास अनेक मध्य व पश्चिमी एशिया के देश हैं । उन में चीनी वाहन कल पुर्जों की मांग बहुत बड़ी है । पहले यहां वाहन कल पुर्जा मेला नहीं था , अब पहली बार आयोजित इस प्रकार के मेले का मध्य व पश्चिम एशियाई देशों ने खूब स्वागत किया । प्रथम मेले का मुख्य उद्देश्य निर्यात के लिए एक मंच प्रदान करना है , ताकि चीन के मझोले व छोटे उद्योग देश से बाहर जाकर विकास का अनुभव निचोड़ सकें । यह एक अहम कदम है ।
सिन्चांग चीन का पश्चिमी द्वार है , वह आठ देशों की सीमा से सटा है , इतिहास में उस ने देश के भीतरी इलाके को मध्य एशिया के साथ जोड़ने तथा आर्थिक व सांस्कृतिक आदान प्रदान बढ़ाने में अहम भूमिका अदा की थी । इस श्रेष्ठ भौगोलिक स्थिति का लाभ उठा कर सिन्चांग के अन्तरराष्ट्रीय वास्तु सजावट मेले तथा मोटर वाहन कल पुर्जा मेले ने देश के भीतरी इलाके के कारोबारों को मध्य एशिया के साथ संपर्क के लिए एक बेहतर मौका प्रदान किया है । मेले के हॉल में चीनी नम्बर एक मोटर वाहन ग्रुप कंपनी के प्रदर्शनी स्टॉल के कारोबारी श्री च्यांग च्येन क्वो ने संवाददाता को बतायाः
हम इसलिए मेले में आये हैं कि हम सीमांत व्यापार तथा सिन्चांग के व्यापार की स्थिति जानना चाहते हैं । मध्य एशिया के आठ देशों में मोटर वाहन कल पुर्जों की कमी है , हम ने विशेष तौर पर खोज अध्ययन किया है और विश्वास हुआ है कि यहां वाहन कल पुर्जा व्यापार का बाजार है । हम यहां अपने व्यापार का विकास करना चाहते हैं और नम्बर एक चीनी मोटर वाहन कंपनी के ब्रांडेड मालों का प्रचार प्रसार करेंगे ।
।
|