चीनी अखबार जन दैनिक के अनुसार पहली दिसंबर को चीन निर्मित एड्स निरोधक टीका का प्रथम चरण का मेडिकल प्रयोग शुरू किया गया।प्रथम दल के स्विच्छुकों पर यह टीका लगायी गयी है। यह विश्व में अपनी तरह का पहला मेडिकल प्रयोग है । विश्व में एड्स निरोधक टीका का अनुसंधान बीसेक वर्षों से जारी रहा है । इस तरह की टीका का सौ से अधिक मेडिकल प्रयोग होने के बावजूद उस की प्रभावशालीता की पुष्टि अभी नहीं की गई है । चीन निर्मित एड्स निरोधक टीका के प्रमुख अनुसंधानकर्ता प्रोफेसर शौ ई मिंग ने कहा कि संबंधित वैज्ञानिक समस्याओं का समाधान करने के बाद एड्स निरोधक टीका फ्लू निरोधक टीका की ही तरह सुविधाजनक बनेगी और बदले विषाणुओं के प्रति संबंधित टीकाओं का समय पूर्व उत्पादन किया जा सकेगा तथा जल्द दी विभिन्न विषाणुओं के मुकाबले में अलग अलग टीकाएं भी बनाई जा सकेगी।
|