चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छीन कांग ने 4 तारीख को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन अमेरिका के साथ तीसरी चीन-अमेरीका रणनीतिक आर्थिक बातचीत की सफलता के लिए समान प्रयास करना चाहता है ।
पता चला है कि इस बातचीत का आयोजन आगामी 12 से 13 तारीख तक पेइचिंग में किया जाएगा । चीन की उप प्रधानमंत्री सुश्री वू ई और अमेरीका के वित्त मंत्री श्री पौल्सन दोनों देशों के राजनेताओं की ओर से बातचीत की अध्यक्षता करेंगे ।
संवाददाताओं के प्रश्नों का उत्तर देते हुए श्री छीन कांग ने कहा कि चीन-अमेरीका रणनीतिक आर्थिक बातचीत, दोनों देशों के आर्थिक विकास व सहयोग के लिए स्थापित महत्वपूर्ण संरचना और मंच है । दोनों पक्ष इस मंच पर समग्र , दीर्घकालीन और रणनीतिक आर्थिक सवालों पर खुले विचार-विमर्श करते हैं । उन्हों ने कहा कि चीन और अमेरीका के बीच रणनीतिक पारस्परिक विश्वास व समझ को बढ़ाया जाने , और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को गहराया जाने से हमारे दोनों के मूल हितों , तथा विश्व की शांति, स्थायित्व और विकास से मेल खाता है ।
|