चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिंग कांग ने 4 दिसेम्बर को पेइचिंग में कहा कि अमरीकी सहायक विदेश मंत्री श्री हिल 5 तारीख को पेइचिंग पहुंचेंगे।
श्री छिंग कांग ने बताया कि चीन के संबंधित अधिकारी श्री हिल से भेंट करेंगे और उन के साथ कोरियाई प्रायद्वीप के नाभिकीय सवाल संबंधी छै पक्षीय वार्ता समेत सवालों पर विचार विमर्श करेंगे।
श्री हिल ने तीसरी दिसेम्बर को प्यांग पहुंचकर जनवादी कोरिया की तीन दिवसीय यात्रा शुरू की। उन्होंने प्यांगन्यांग में कहा कि वे जनवादी कोरिया के उप विदेश मंत्री श्री किम क्ये क्वान के साथ वार्ता करेंगे और छै पक्षीय वार्ता में संपन्न समान दस्तावेजों पर विचार विमर्श करेंगे।
|