चीन की सिंह्वा समाचार ऐजेंसी के अनुसार तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में आर्थिक वृद्धि दर सात सालों तक 12 प्रतिशत बनी रही है । वर्ष 2007 में तिब्बत का सकल उत्पादन मूल्य 34 अरब 20 करोड़ यवान अनुमानित किया गया है औऱ आर्थिक वृद्धि दर 14 प्रतिशत रहेगी , जो पिछले 11 सालों में सब से अधिक है ।
वर्ष 2003 से अभी तक तिब्बत में किसानों व चरवाहों की प्रति व्यक्ति शुद्ध आय भी दो अंकों से बढ़ती जा रही है । इस वर्ष यह मात्रा वर्ष 2006 की तुलना में 14 प्रतिशत अधिक रहेगी ।
बीते पचास से अधिक सालों के लिए अथक प्रयासों के जरिये तिब्बत में जन जीवन का भारी सुधार आया है । तिब्बती जनता को शिक्षा और चिकित्सा आदि की निशुल्क सेवा भी उपलब्ध है ।
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की कमेटी के सचिव श्री चांग छींग ली ने कहा कि तिब्बत उत्पादन का विकास , जीवन संपन्न और बेहतरीन पारिस्थितिकी के तरीके पर डटा रहेगा , और अपनी विशेषता वाला रास्ता ढ़ूंढ़ निकालने का प्रयास करेगा , ताकि वैज्ञानिक विकास की राह पर अपनी लम्बी छलांग कायम कर सके ।
|