चीन का प्रथम अंतर्राष्ट्रीय कार्टून व काँमिक्स मेला दूसरी दिसम्बर को हफे शहर में संपन्न हुआ।इस में 2 अरब से भी अधिक य्वान मूल्य के कुल 240 अनुबंधों पर हस्ताक्षर हुए।
यह मेला तीन दिनों तक चला और इस का मुख्य विषय कार्टून व काँमिक्स मंच बनाए और कार्टून व काँमिक्स कृतियों के लिए बाजार ढूंढे।मेले का उद्देश्य देशी-विदेशी व्यापारियों और कार्टून व काँमिक्स निर्माता कंपनियों के लिए सहयोग व उपलब्धियों का प्रदर्शन करने वाला एक मंच स्थापित करना है,ताकि श्रेष्ठ चीनी कार्टून व काँमिक्स निर्माता कंपनियों को पूंजी व मुनाफा प्राप्त करने में मदद दी जा सके।मेले में 1300 से अधिक उपक्रमों ने भाग लिया है।
कार्टून व काँमिक्स उद्योग में संबंधित पुस्तकों,पत्र-पत्रिकाओं,फिल्मों,टीवी कार्यक्रमों,वीडियो उत्पादों,स्टेज नाटकों और यहां तक कि संबंधित परिधानों,खिलौनों,इलेक्ट्रोनिक गेमों से जुड़ी वस्तुओं के उत्पादन व बिक्री शामिल है।
|