पेइचिंग शहर के पूर्वी जिले की एक नागरिक कमेटी निम्न जीवन सुनिश्चितता का उपभोग करने वाले लोगों के लिए बैठक बुला रही है। इस तरह की बैठक हर महीने में एक बार होती है। बैठक का विषय है निम्न जीवन सुनिश्चितता का उपभोग करने वाले लोगों को गारंटी भत्ता देना और कुछ नयी नीतियां व रोजगार की सूचना देना । इस तरह की नागरिक कमेटी चीन के शहरों में कुल लगभग 80 हजार हैं।
नागरिक कमेटी का प्रमुख काम जिले के नागरिकों के सार्वजनिक मामलात व परोपकार कार्य की जिम्मेदारी उठाना है। मिसाल के लिए निम्न जीवन सुनिश्चितता भत्ता देना, पड़ोसियों के बीच झगड़ों का समाधान करना, पुलिसकर्मियों को सामाजिक सुरक्षा की रक्षा करने में मदद देना आदि काम नागरिक कमेटी के कार्य है। चूंकि नागरिक कमेटी का काम विविधतापूर्ण है, और विभिन्न किस्मों के लोगों से संपर्क करने की ज़रुरत है, इसलिए नागरिक कमेटी के प्रधान आम तौर पर वृद्ध लोग होते हैं। लेकिन, आज के कार्यक्रम में आप मिलिए एक युवा नागरिक कमेटी प्रधान से, जिस की उम्र केवल 30 साल की है, लेकिन, वे सात वर्ष से नागरिक कमेटी की प्रधान के पद पर हैं। और तो और वे कम्युनिस्ट पार्टी की एक सदस्य भी हैं।
वर्ष 2000 की गर्मियों में पेइचिंग वासी वांग शी सेना से रिटायर हुईं। उस वक्त पेइचिंग म्युनिसिपल नागरिक कमेटी के कर्मचारी का चुनाव हो रहा थी। वांग शी ने भी इस में भाग लिया और 90 उम्मीदवारों को पराजित करके पेइचिंग की सब से युवा नागरिक कमेटी की प्रधान बनीं। उस वर्ष उन की उम्र केवल 23 साल थी। उस समय की याद करते हुए वांग शी ने बताया,शुरु में मेरे पास न जाने कितनी शक्ति थी। मैं अकसर लोगों के पास आने का इन्तजार करती रहती थी।
लेकिन, कुछ समय के बाद इस नौकरी के प्रति वांग शी को नयी जानकारी मिली।चूंकि वे असंतुष्ट हैं , तो सारे गंदे पानी को मेरे ऊपर उंडेल दिया। तुरंत ही मेरी आँखों में आंसू आ गए ।
वास्तव में वे पेइचिंग के पूर्वी जिले की एक पुरानी कम्युनिटि की नागरिक कमेटी में कार्यरत हैं। वहां अनेक बेरोजगार हैं और निम्न आय वाले नागरिक भी हैं। इसलिए, कुछ नागरिक गुस्से में नागरिक कमेटी आए और अपने सारे असंतोष को वांग शी पर निकाला । वांग शी ने कहा,
हमारे सामने नागरिक अकसर अपना असंतोष प्रकट करते हैं। यह हमारा कार्य है।
नागरिक कमेटी की कठिनाई की चर्चा में 43 वर्षीय उप प्रधान सी या फींग का कहना है,शुरु में वांग शी को बहुत कठिनाई महसूस होती थी। हमारा मकसद है कि जो लोग गुस्से में हमारे यहां आते हैं, तो वापस लौटते समय वे खुश हो सकें।
वांग शी ने नागरिक कमेटी के कार्य को अच्छी तरह अंजाम देने के लिए अनेक कदम उठाए हैं। उन्होंने नागरिकों को गरीबी से छुटकारा पाने और सामन्जस्यपूर्ण पड़ोसी संबंधों की स्थापना करने में कोशिश की है।
फडं ली य्वेन वहां की एक नागरिक हैं, जिन का तलाक हो चुका है। उन्हें एक छोटे बच्चे का पालन करने के साथ-साथ एक वृद्ध मां की देखभाल भी करनी होती है। उन की स्थिर नौकरी भी नहीं है। इसलिए, उन के कंधे पर भारी बोझ है। सुश्री फडं ने कहा,मेरे घर में केवल मैं खुद ही बेटी की देखभाल करती हूं। मेरी माता जी भी हैं। इसलिए मैं बहुत कठिनाई से जीवन बिताती हूं।
वांग शी ने सुश्री फडं के घर की स्थिति जानकर उन के लिए निम्न गारंटी भत्ते का आवेदन दिया और स्थानीय युवा संगठन से संपर्क करके उन की बेटी की स्कूल फीस मुआफ करवा दी। वांग शी की चर्चा में सुश्री फडं ने प्रशंसा करते हुए बताया,हमारी नागरिक कमेटी की प्रधान बहुत अच्छी हैं। उन जैसे कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य पर हमारा पूरा विश्वास है।
कम्युनिटि में रहने वाले बेरोजगारों को पुनः रोजगार दिलाने में मदद करने के लिए वांग ने अनेक कारोबारों से संपर्क करने की कोशिश की। उन की मदद से 42 वर्षीय बेरोजगार यांग हुंग बो को एक स्थिर आमदनी वाला काम मिल गया है। उन के अनुसार,उन्होंने आप को अनेक सूचनाएं दी हैं। अब मुझे अच्छा लगने लगा है। मुझे वांग शी जैसे कर्मचारी अपने परिवारजन जैसे लगते हैं।
नागरिकों की यथार्थ कठिनाइयों को दूर करने के अलावा, वांग शी नागरिकों के मानसिक जीवन पर भी ध्यान देती हैं। उन्होंने नागरिकों का नेतृत्व करके रंग-बिरंगे मनोरंजन के कार्यक्रम भी किए हैं। उन्होंने कम्युनिटि में चित्र खींचने की प्रतियोगिता का आयोजन किया, वृद्ध लोगों को उपनगर की सैर करवायी और नागरिकों को स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम करना सिखाया।
हम ने नागरिक कमेटी में बुनाई सीखने वाली कुछ महिलाएं देखीं हैं। वांग शी की चर्चा में सुश्री वेई ने मुस्कुराते हुए बताया,वे संजीदा हैं, जीवंत हैं और साहसी भी ।आशा है कि वे इस पद पर लम्बे समय तक रहेंगी।
नागरिक कमेटी की प्रधान का पद संभालने पर वांग शी को कठिनाई के साथ-साथ खुशी भी महसूस होती है।उन के अनुसार,जब मैंने देखा कि कम्युनिटि के छात्रों को विश्वविद्यालय में दाखिला मिला है और बेरोजगारों को पुनः रोजगार मिला है, तो मुझे बड़ी खुशी होती है।
शहरी विकास के साथ-साथ, कम्युनिटि में भी काम जटिल हो रहा है। हालांकि रोज वांग शी को विविधतापूर्ण मामलों का सामना करना पड़ता है, फिर भी उन्होंने कहा कि वे इस नौकरी को बहुत पसंद करती हैं।
|