चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ल्यू च्येनछाओ ने 29 तारीख को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जनवादी कोरियाई नाभिकीय संस्थापनों की क्षमता हटायी जाने का काम सुचालू चल रहा है , चीन इस पर खुश है।
श्री ल्यू ने प्रश्नोत्तर में कहा कि फिलहाल छै पक्षीय वार्ता के विभिन्न पक्षों ने संयुक्त रूप से जनवादी कोरियाई नाभीकीय संस्थापनों की क्षमता मिटाने की स्थिति का जायजा करने के लिए कार्यकर्ता भेजे हैं , विभिन्न पक्षों का मानना है कि संयुक्त रूप से कार्यकर्ता भेजने से नाभिकीय संस्थापनों की क्षमता हटायी जाने के काम को बढावा मिलेगा ।
अगली छै पक्षीय वार्ता की तिथि पर श्री ल्यू ने कहा कि अभी यह तय नहीं हुआ और विभिन्न पक्ष इस पर संपर्क कर रहे हैं ।
|