इधर के वर्षों में चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में मौसम विपदाओं का निरीक्षण व पूर्व चेतावनी करने की क्षमता बहुत बढ़ायी गयी है , मौसम विपदाओं की पूर्व चेतावनी देने तथा तकनीकों का आधुनिकीकरण करने वाले निर्माण में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल हुई हैं । स्वायत्त प्रदेश के मौसम ब्यूरो के प्रधान श्री सूंग शान यून के अनुसार तिब्बत में जलवायु के संश्रित निरीक्षण व्यवस्था तथा मौसम के समय पर निरीक्षण करने वाली व्यवस्था कायम हो चुकी हैं , जिससे मौसम विपदाओं की पूर्व चेतावनी देने की क्षमता बढ़ी है । कुछ गंभीर मौसम विपदाओं की समय पर पूर्व चेदावनी देने की सेवा भी प्रदान की जा सकती है । उन्हों ने कहा कि मौसम विभाग टीवी , रेडियो , सेलफोन तथा इंटरनेट आदि के जरिये सरकार और लोगों को मौसम पूर्वानुमान प्रसारित करता है , जो कृषि व पशुपालन , वातावरण संरक्षण , यातायात व परिवहन तथा वर्वतारोहम व पर्यटन आदि की सेवा में बहुत मददगार साबित है ।
|