हाल ही में चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा में अंतिम 101 बेरोज़गार व्यक्तियों को सरकार की मदद से रोज़गार दिलाया गया , इस तरह ल्हासा शहर चीन के सभी प्रांतों व स्वायत्त प्रदेशों की राजधानियों में सब से पहले' बेरोज़गार परिवार'से छूट शहर बन गया है ।
इधर के वर्षों में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश सरकार ने आर्थिक कठिनाइयों में फंसे लोगों, खासकर'शून्य रोज़गारी परिवार'की कठिनाइयों के समाधान पर अत्यंत महत्व दिया है । ल्हासा शहर ने अपने नागरिकों के लिए रोज़गारी और पुनः रोज़गारी की उदार नीतियां अपनायीं । सरकार ने उन परिवारों, जिन परिवारों में कोई रोज़गार सदस्य नहीं है , को 600 सार्वजनिक संस्थाओं की नौकरी खरीद कर दिलायी है ।
वर्तमान में चीन के विभिन्न प्रांतों में'शून्य रोज़गार परिवार'को मदद देने की भरसक कोशिश की जा रही है । अगस्त माह तक देश में आठ लाख ऐसे परिवारों के 90 प्रतिशत भाग में हरेक परिवार के कम से कम एक सदस्य को नौकरी दिलायी गयी है ।
|