• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-11-29 16:11:50    
ल्हासा शहर चीन में प्रथम पूर्ण रोज़गारी प्राप्त शहर बना है

cri

हाल ही में चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा में अंतिम 101 बेरोज़गार व्यक्तियों को सरकार की मदद से रोज़गार दिलाया गया , इस तरह ल्हासा शहर चीन के सभी प्रांतों व स्वायत्त प्रदेशों की राजधानियों में सब से पहले' बेरोज़गार परिवार'से छूट शहर बन गया है ।

इधर के वर्षों में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश सरकार ने आर्थिक कठिनाइयों में फंसे लोगों, खासकर'शून्य रोज़गारी परिवार'की कठिनाइयों के समाधान पर अत्यंत महत्व दिया है । ल्हासा शहर ने अपने नागरिकों के लिए रोज़गारी और पुनः रोज़गारी की उदार नीतियां अपनायीं । सरकार ने उन परिवारों, जिन परिवारों में कोई रोज़गार सदस्य नहीं है , को 600 सार्वजनिक संस्थाओं की नौकरी खरीद कर दिलायी है ।

वर्तमान में चीन के विभिन्न प्रांतों में'शून्य रोज़गार परिवार'को मदद देने की भरसक कोशिश की जा रही है । अगस्त माह तक देश में आठ लाख ऐसे परिवारों के 90 प्रतिशत भाग में हरेक परिवार के कम से कम एक सदस्य को नौकरी दिलायी गयी है ।