• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-11-29 13:03:02    
मुशर्रफ ने थल सेनाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया

cri

पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने 28 तारीख को विज्ञप्ति जारी कर एलान किया कि राष्ट्रपति,थल सेनाध्यक्ष श्री मुशर्रफ ने थल सेनाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है।

28 तारीख की सुबह 10 बजे सैन्य वर्दी पहने श्री मुशर्रफ ने रावलपिनडी में सेना की ओर से आयोजित एक रस्म में भाग लिया और बिदाई-भाषण भी दिया।भाषण में उन्हों ने अपने 46 सालों के सैन्य जीवन का सिंहावलोकन किया और समर्थन व मदद देने के लिए अपने सैन्य सहयोगियों के प्रति हार्दिक आभार प्रकट किया।उन का कहना है कि थलसेना में जीवन बिताने से उन्हें बड़ा फायदा मिला है।हालांकि उन्हों ने वर्दी को उतार लिया है,लेकिन उन का दिल सैनिकों के साथ रहेगा।भाषण देने के बाद श्री मुशर्रफ ने औपचारिक रूप से पाक सेना के कमान को अपने उत्तराधिकारी थल सेना के उपाध्यक्ष कर्नल जनरल श्री अश्फ़ाक. परवेज.क्यानी के हवाले कर दिया।इस से श्री क्यानी पाकिस्तान के 14वें थल सेनाध्यक्ष बन गए हैं।

पाक सेना की परंपरा के अनुसार श्री मुशर्रफ़ ने 27 तारीख को सेना से अलविदा कहने के लिए दो दिवसीय संबद्ध औपचारिकता निभानी शुरू की।वे क्रमशः जोइंट चीफ़ आफ़ स्टाफ़ और नौसेना व वायुसेना के मख्यालय जाकर जोइंट चीफ़ आफ़ स्टाफ़ के अध्यक्ष और नौसेनाध्यक्ष व वायु सेनाध्यक्ष से मिले।उन्हों ने यह कहकर सेना के अफसरों व जवानों का धन्यावद किया कि उन्हों ने उस समय जब देश को घरेलू व बाहरी खतरों का सामना करना पड़ रहा था खासकर अंतर्राष्ट्रीय आतंकविरोधी युद्ध में देश की भागादारी हो रही थी,असाधारण बलिदान की भावना दिखायी है।

योजना के अनुसार 29 नवम्बर को श्री मुशर्रफ आम नागरिक की हैसियत से असैनिक राष्ट्रपति बनेंगे,जिन का कार्यकाल 5 साल है।पाक जनरल प्रोक्यूरेटर श्री ग्यायुम ने जानकारी दी कि 29 तारीख की सुबह 11 बजे सुप्रीम कोर्ट के प्रमुख न्यायाधीश डोगार मुशर्रफ के पद-ग्रहण की रस्म की अध्यक्षता करेंगे।कामचलाऊ सरकार के प्रधान मंत्री सोमरो,पूर्व प्रधान मंत्री अजीज,संघीय मंत्री और चार सूबों के महापौर व मुख्यमंत्री तथा नवनियुक्त थेल सेनाध्यक्ष क्यानी इस रस्म में भाग लेंगे।

64 वर्षीय मुशर्रफ 1998 की 7 अक्तूबर को पाक थल सेनाध्यक्ष बने।सन् 1999 में उन्हों ने राजसत्ता को अपने हाथ में ले लिया और वर्ष 2001 में राष्ट्रपति का पद संभालना शुरू किया।चालू साल राष्ट्रपति-चुनाव होना है।लेकिन सैन्य वर्दी ने मुशर्रफ को बहुत ज्यादा मुसिबतों में डाल दिया है।विपक्षी दल सैन्य वर्दी में राष्ट्रपति-चुनाव लड़ने के लिए मुशर्रफ का विरोध करते रहे हैं।यहां तक कि मुशर्रफ को गत 6 अक्तूबर को हुए राष्ट्रपति-चुनाव में भारी बहुमत प्राप्त करने के बाद भी अपनी हैसियत के बार में अनेक याचिकाओं का सामना करना पड़ा।इस की वजह से राष्ट्रपति-चुनाव के परिणाम की घोषणा में काफी देरी हुई।गत 23 तारीख को ही सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति-चुनाव में मुशर्रफ की भागीदारी की हैसियत को कानूनी करार दिया और पाक निर्वाचन-आयोग ने चुनाव में उन की जीत को पुष्ट किया।इस तरह मुशर्रफ दुबारा राष्ट्रपति बन पाए।साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने उन से पद-ग्रहण रस्म के आयोजन से पहले सेनाध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने की मांग की।अब मुशर्रफ़ ने सैन्य वर्दी को उतार दिया है।निस्संदेह उन के राष्ट्रपति बने रहने का रास्ता समतल हो गया है।

वास्तव में मुशर्रफ द्वारा सेनाध्यक्ष का पद छोड़े जाने के बाद पाक विपक्षी दल—पीपुल्स पार्टी की अध्यक्षा बेगम बेनजीर भुट्टो ने एक इंटरव्यू में प्रशंसा के लहजे में उन की इस कार्यवाही को सकारात्मक बताया।अमरीका ने भी कहा कि मुशर्रफ़ ने कुछ सकारात्मक कदम उठाए हैं।पर अमरीका ने आशा भी जताई कि मुशर्रफ यथाशीघ्र देश में लागू आपात स्थिति को समाप्त करेंगे।

लोकमत है कि श्री क्यानी द्वारा मुशर्रफ के हाथों सेनाध्यक्ष का पद स्वीकारा जाना पाकिस्तान के इतिहास में एक रिकार्ड है।इस से पहले पाकिस्तान में कभी ऐसी स्थिति भी उत्पन्न नहीं हुई थी कि किसी एक राष्ट्रपति ने अपने कार्यकाल में ही सेनाध्यक्ष के पद को उपने उत्तराधिकारी को सौंप दिया है।इस समय मुशर्रफ राष्ट्रपति की सीट पर दुबारा बैढने में सफल रहे हैं।इस दृष्टि से पाकिस्तान की राजनीति में प्रमुख ताकतवर व्यक्ति वे ही हैं।लेकिन फिलहाल पूर्व प्रधान मंत्री भुट्टो और शरीफ देश के राजनीतिक मंच पर वापस लौटे हैं।सो पाकिस्तान में राजनीतिक अनिश्चितता वैसे ही बनी हुई है।