• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-11-27 18:54:41    
चीन प्रभुसत्ता व सिद्धांत से सौदा नहीं करेगा

cri

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिन कांग ने 27 तारीख को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन अमरीका द्वारा थाईवान को समुन्नत हथियार बेचने का दृढ़ विरोध करता है। चीन आशा करता है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय वार्ता से ईरानी नाभिकीय समस्या का शांतिपूर्ण समाधान करता रहेगा। उन्होंने बलपूर्वक कहा कि चीन प्रभुसत्ता व सिद्धांत से कतई सौदा नहीं करेगा।

श्री छिन कांग ने संवाददाताओं के प्रश्नोत्तर में कहा कि ईरानी नाभिकीय समस्या पर चीन के रुख को अमरीका द्वारा थाईवान को समुन्नत हथियार बेचने का विरोध करने के चीन के रुख के साथ जोड़ना अनुचित है। थाईवान समस्या चीन की प्रभुसत्ता, प्रादेशिख अखंडता और पुनरेकीकरण के महान कार्य से जुड़ी है, और चीनी जनता की भावना व चीन का केंद्रीय हितों से संबंधित है। उन्होंने कहा कि इस समस्या पर चीन का रुख बहुत दृढ़ व स्पष्ट है। यानी हम अमरीका द्वारा थाईवान को हथियार बेचने का दृढ़ विरोध करते हैं। थाईवान समस्या पर चीन किसी भी वक्त अपनी प्रभुसत्ता तथा अपने सिद्धांत से हरगिज सौदा नहीं करेगा।

ईरान द्वारा मिसाइल के प्रक्षेपण की चर्चा में श्री छिन कांग ने कहा कि चीन आशा करता है कि मध्य पूर्व व खाड़ी क्षेत्र की शांति, सुरक्षा व स्थिरता की रक्षा की जाएगी। आशा है कि संबंधित विभिन्न पक्ष इस के लिए सक्रिय प्रयास करते रहेंगे।