चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिन कांग ने 27 तारीख को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन ने श्री केविन रूद के औस्ट्रैलिया के नये प्रधान मंत्री का पद संभालने पर उन्हें बधाई दी है । चीन औस्ट्रैलिया के साथ मैत्रीपूर्ण आदान प्रदान को और मजबूत करने, आपसी लाभ वाले सहयोग को गहरा करने और चीन व औस्ट्रैलिया के चतुर्मुखी सहयोग संबंधों को स्वस्थ व स्थिर रुप से आगे विकसित करने को तैयार है।
श्री छिन कांग ने बताया कि चीन चीन-औस्ट्रैलिया संबंध को बड़ा महत्व देता है। चीन का मानना है कि सहयोग व आपसी विश्वास के आधार पर स्थापित चीन व औस्ट्रैलिया के संबंधों का निरंतर विकास दोनों देशों के समान कल्याण के लिए लाभदायक है, क्षेत्रीय शांति व स्थिरता की रक्षा करने और समान विकास व समृद्धि को आगे बढ़ाने के लिए लाभदायक है।
श्री छिन कांग ने कहा कि श्री ज़ोहन हवार्द के औस्ट्रैलियाई प्रधान मंत्री होने के दौरान औस्ट्रैलिया सरकार व खुद श्री हवार्द चीन के साथ संबंधों को बड़ा महत्व देते थे और उन्होंने इस के लिए सक्रिय प्रयास भी किया था। चीन इस की प्रशंसा करता है। चीन ने इधर के वर्षों में चीन व औस्ट्रैलिया के संबंधों में प्राप्त अच्छे विकास के प्रति संतुष्ट है। दोनों देशों के संबंधों के विकास का उज्जवल भविषय है।
|