
चीनी राष्ट्रीय विकास व सुधार आयोग के ऊर्जा ब्यूरो के उप प्रधान ऊ क्वे हवी ने 23 नवम्बर को पेइचिंग में कहा कि चीन सौर ऊर्जा व पवन ऊर्जा जैसे स्वच्छ पुनरूत्पादकीय ऊर्जा के विकास में ग्रामीण क्षेत्रों का समर्थन करेगा , ताकि अनवरत विकास के आधार पर ग्रामीण ऊर्जा सवाल का उचित रूप से समाधान किया जा सके ।
श्री ऊ क्वे ह्वी ने उसी दिन एक संबंधित अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में उक्त बात कही । उन्हों ने कहा कि चीन व्यवहारिक पुनरूत्पादकीय ऊर्जा तकनीकों को लोकप्रिय बनाने में तेजी लायेगा , मैथन गैस तालाब बनाने के लिये ग्रामीणों का समर्थन करेगा , ऐसे क्षेत्रों , जहां सौर ऊर्जा साधन की भरमार होती है , सौर ऊर्जा का प्रयोग करने के लिये स्थानीय वासियों को प्रोत्साहन देगा , ताकि ग्रामीण स्वास्थ्य वातावरण सुधारा जाये और किसानों का जीवन स्तर उन्नत हो सके ।
|