चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्येन छाओ ने 22 तारीख को पेइचिंग में कहा कि विकासशील देशों को ग्रीन हाउस गैस निकासी को कम करने का प्रमुख दायित्व उठाना चाहिए, लेकिन विकसित देशों को कम निकासी वाले लक्ष्य को जबरन से विकासशील देशों पर नहीं थोपना चाहिए।
श्री ल्यू च्येन छाओ ने संवाददाता के संबंधित सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन के मुकाबला के लिये अंतरराष्ट्रीय समुदाय की समान कोशिश जरूरी है । कम निकासी दायित्व के सवाल पर चीन का विचार है कि विकसित देशों को इतिहास द्वारा छोड़े गए ग्रीन हाउस गैस निकासी सवाल पर जिम्मेदारी उठानी चाहिए, उन्हें विकासशील देशों को पूंजी व तकनीकों का हस्तांतरण करना चाहिए, ताकि विकासशील देश कम निकासी वाले लक्ष्य को मूर्त रूप दे सके ।
उन्होंने यह भी कहा कि कम निकासी के क्षेत्र में क्योटो प्रोटोकोल और संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन संधि आदि अंतरराष्ट्रीय मापदंडों का पालन करना चाहिए, उक्त दो संधियों में एक महत्वपूर्ण सिद्धांत है कि विकसित देशों व विकासशील देशों का समान दायित्व होने पर भी अलग-अलग जिम्मेदारी भी है ।
|