• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-11-21 17:13:35    
चीन ने समुद्री पवन बिजली घर के निर्माण का अनुसंधान शुरू किया

cri

समुद्री पवन बिजली घर के निर्माण संबंधी परियोजना का अनुसंधान हाल में दक्षिणी चीन के नानचिंग शहर में शुरू हुआ , जिससे चीन ने औपचारिक तौर पर समुद्री पवन बिजली घर के निर्माण का अनुसंधान शुरू किया है । समुद्री पवन बिजली घर का निर्माण करना अंतर्राष्ट्रीय नयी ऊर्जा के विकास की महत्वपूर्ण दिशा है । चीन में लगभग सौ थलीय पवन बिजली घर निर्मित हो चुके हैं , जिन की कुल उत्पादन क्षमता छब्बीस लाख किलोवाट है , जबकि कोई समुद्री पवन बिजली घर निर्मित नहीं है । विशेषज्ञों का मानना है कि चीन में समुद्री पवन ऊर्जा थलीय पवन ऊर्जा की तीन गुणी अधिक है , जिस के विकास की बड़ी संभावना है । परियोजना का अनुसंधान शुरू होने के बाद समुद्री पवन बिजली घर के निर्माण की सुरक्षा तथा कीमत दो सवालों को महत्व दिया जाएगा , और चीन में समुद्री पवन बिजली घर के निर्माण संबंधी तकनीकी प्रगति व वैज्ञानिक निर्णायों को बढ़ावा दिया जाएगा ।