समुद्री पवन बिजली घर के निर्माण संबंधी परियोजना का अनुसंधान हाल में दक्षिणी चीन के नानचिंग शहर में शुरू हुआ , जिससे चीन ने औपचारिक तौर पर समुद्री पवन बिजली घर के निर्माण का अनुसंधान शुरू किया है । समुद्री पवन बिजली घर का निर्माण करना अंतर्राष्ट्रीय नयी ऊर्जा के विकास की महत्वपूर्ण दिशा है । चीन में लगभग सौ थलीय पवन बिजली घर निर्मित हो चुके हैं , जिन की कुल उत्पादन क्षमता छब्बीस लाख किलोवाट है , जबकि कोई समुद्री पवन बिजली घर निर्मित नहीं है । विशेषज्ञों का मानना है कि चीन में समुद्री पवन ऊर्जा थलीय पवन ऊर्जा की तीन गुणी अधिक है , जिस के विकास की बड़ी संभावना है । परियोजना का अनुसंधान शुरू होने के बाद समुद्री पवन बिजली घर के निर्माण की सुरक्षा तथा कीमत दो सवालों को महत्व दिया जाएगा , और चीन में समुद्री पवन बिजली घर के निर्माण संबंधी तकनीकी प्रगति व वैज्ञानिक निर्णायों को बढ़ावा दिया जाएगा ।
|