
चीनी राजकीय पर्यटन ब्यूरो ने 16 तारीख को अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि वर्ष 2015 तक चीन में पर्यटकों की संख्या 3 अरब तक रहेगी ।
चीनी राजकीय पर्यटन ब्यूरो द्वारा 16 तारीख को जारी वर्ष 2007 की चीनी पर्यटन पूंजीनिवेश रिपोर्ट के अनुसार भावी वर्षों में चीनी पर्यटन का तेज़ विकास होता रहेगा । वर्ष 2015 तक चीन आने वाले पर्यटकों की संख्या विश्व में सर्वाधिक रहेगी , और विदेश जाने वाले चीनी पर्यटकों की संख्या भी विश्व के चौथे स्थान पर रहेगी । तबतक चीन का दौरा करने वाले विदेशी पर्यटकों की तादात दस करोड़ तक रहेगी , देश के घरेलू पर्यटकों की संख्या भी 2 अरब 80 करोड़ तक पहुंचेगी , और विदेश जाने वाले चीनी पर्यटकों की संख्या दस करोड़ होगी ।पर्यटन आय 20 खरब यवान हो जाएगी ।
|