चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू जेन छाओ ने 15 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन ईरान को अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा संस्था के साथ सहयोग करने और यूरोपीय संघ के साथ वार्ता व सलाह मशविरा बढ़ाने के लिए समर्थन व प्रोत्साहन देता है।
श्री ल्यू जेन छाओ ने कहा कि चीन न्यक्लियर अप्रसार व्यवस्था की रक्षा पर डटा रहने का पक्ष लेता है। ईरान ने बार-बार दोहराया है कि नाभिकीय हथियार का विकास करने का उस का कोई इरादा नहीं है।चीन वार्ता व सलाह मशविरे के जरिये ईरान की नाभिकीय समस्या के शांतिपूर्ण समाधान के पक्ष में है।
|