• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-11-15 15:44:49    
शिनिंग का विकसित हो रहा आर्थिक तकनीकी विकास क्षेत्र

cri

छिंगहाई प्रांत चीन के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र और छिंगहाई तिब्बत पठार के उत्तर-पूर्वी भाग में स्थित है तथा चीन के पश्चिमी क्षेत्रे की विकास नीति से प्रभावित सब से महत्वपूर्ण प्रांतों में से एक है। छिंगहाई प्रांत की राजधानी शिनिंग में स्थित शिनिंग आर्थिक तकनीकी विकास क्षेत्र छिंगहाई का एकमात्र राष्ट्रीय स्तरीय आर्थिक तकनीकी विकास क्षेत्र है।

शिनिंग आर्थिक तकनीकी विकास क्षेत्र केन्द्रीय सरकार की अनुमति पर वर्ष 2000 की जुलाई में स्थापित किया गया है। उसी समय इस विकास क्षेत्र के लिए शहर म्युनिसिपल सरकार की ओर से केवल एक लाख य्वान समर्थनस्वरूप मिला , इसलिए विकास क्षेत्र की शुरूआत बहुत कठिन सथिति से हुई थी और तकनीकी विकास क्षेत्र के निर्माताओं ने कठोर काम किए थे ।

लेकिन पिछले 7 सालों की अथक कोशिशों के बाद अब शिनिंग आर्थिक तकनीकी विकास क्षेत्र एक ऐसा औद्योगिक विकास क्षेत्र बन गया है , जिस में धातु शोधन , रसायनिक उद्योग, मशीनरी , जैविक उद्योग और हरित कृषि उत्पादन और स्वास्थ्य लाभ खाद्य उद्योग स्थापित किए गये हैं । विकास क्षेत्र में स्थित कंपनियों की संख्या 500 से अधिक हो गयी है और अचल संपत्तियों में 10 अरब य्वान की पूंजी का निवेश हो गया है और वहां कुल 20 हजार क्रमचारी कार्यरत हैं।

छिंगहाई प्रांत की आर्थिक योजना कमेटी के उप प्रधान श्री जेन जी जुन ने कहा कि शिनिंग आर्थिक तकनीकी विकास क्षेत्र के विकास से छिंगहाई प्रांत के औद्योगिक विकास को जोरदार रूप से बढ़ाया गया है। इस पर उन्होंने कहाः इधर के वर्षों में पूरे प्रांत की सकल औद्योगिक आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी हुई है। वर्ष 2006 में पूरे प्रांत के उद्योगों ने 24 अरब 3 करोड़ य्वान का मूल्य ज्यादा प्राप्त किया है, जिस का मुख्य कारण अहम क्षेत्रों के औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि होना है , विशेष कर शिनिंग शहर के औद्योगिक वद्धि दर 25.5 तक जा पहुंची है, जो पूरे प्रांत के पहला स्थान पर है।

शिनिंग आर्थिक तकनीकी विकास क्षेत्र का तेज विकास विकास क्षेत्र के प्रबंधन संस्थाओं द्वारा उठायी गयी विकास नीति से संबंधित है। शिनिंग आर्थिक तकनीकी विकास क्षेत्र के प्रधान श्री क्वो ट्यान मिन का विचार है कि उच्च व श्रेष्ठ उत्पादन तकनीक और प्रगतिशील विकास विचारधारा का ग्रहण करना विकास क्षेत्र के जोरदार विकास के कुंजीभूत तत्वों में से एक है। उन्होंने कहा कि छिंगहाई प्रांत में धनराशि का अभाव ही नहीं, बल्कि विकास के बारे में प्रगतिशील विचाराधारा की कमी भी होती है। हमें बाहर से श्रेष्ठ प्रबंध विचाराधारा , श्रेष्ठ बिक्री नेटवर्क संसाधन और समुन्नत प्रबंधन उपायों का आयात करना चाहिये। तकनीकी विकास क्षेत्र की स्थापना से इस सवाल का समाधान किया गया है ।

नव विकास विचार के निर्देशन में शिनिंग आर्थिक तकनीकी विकास क्षेत्र की स्थापना की एक साल के बाद, उस के आधारभूत संस्थापनों, औद्योगिक परियोजनाओं के निर्माण और विदेशी पूंजी के आकर्षण आदि क्षेत्रों में बड़ी प्रगति प्राप्त हुई है ।

छिंगहाई बोजोंग जीवविज्ञान तकनीक कंपनी ने एक साल से पहले शिनिंग आर्थिक तकनीकी विकास क्षेत्र में प्रवेश किया, जो एक उच्च वैज्ञानिक व तकनीकी विकास कंपनी है। कंपनी के मेनेजर श्री लू जांग जेन के विचार में यह विकास क्षेत्र विशेषता वाले अर्थतंत्र व श्रेष्ठता वाले उद्योग बढ़ाने वाला अहम अड्डा ही नहीं, बल्कि छिंगहाई प्रांत द्वारा नव औद्योगिकीकरण प्रक्रिया बढ़ाने वाला महत्वपूर्ण माध्यम भी है। उन्हों ने कहा कि हमें छिंगहाई में आए एक साल हो गया है और हमें गहरा अनुभव हुआ है कि छिंगहाई तकनीकी विकास क्षेत्र का तेज विकास हो रहा है, जो छिंगहाई के अर्थतंत्र के तेज विकास के लिये एक अहम मौका मुहैया कर सकता है।

वर्तमान में शिनिंग आर्थिक तकनीकी विकास क्षेत्र छिंग हाई प्रांत के लिए विदेशियों के साथ सहयोग का अहम जरिया बना है। छिंगहाई मिंगशिंग जीवविज्ञान कार्यक्रम कंपनी एक थाईवानी कंपनी है। थाइवान से आए कंपनी के मेनेजर जनरल श्री जाओ शा ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि 4 सालों से पहले मैं शिनिंग आया, यहां की स्थिति अच्छी नहीं होने के बावजूद विकास के प्रति सरकार का पक्का इरादा व संकल्प का रूख अन्य भीतरी इलाकों से अधिक अच्छा है। सरकार तकनीकी विकास क्षेत्र पर बड़ा महत्व देती है और उदार नीति भी अपनाती है। अन्य शहरों की तुलना में शिनिंग तकनीकी विकास क्षेत्र की सेवा व्यवस्था भी श्रेष्ठ और परिपूर्ण है।

सरकार के बढ़ावे में छिंगहाई प्रांत के तकनीकी विकास क्षेत्र ने अपनी विकास नीति को और परिपूर्ण कर दिया है । छिंगहाई प्रांत की आर्थिक योजना कमेटी के उप प्रधान श्री जेन जी जुन ने कहा कि प्रांतीय सरकार शिनिंग राष्ट्रीय स्तीय आर्थिक तकनीकी विकास क्षेत्र का चौतरफा समायोजन करती है और नयी प्रबंधन शैली को अपनाने के लिए प्रोत्साहन देती है, जिस से तकनीकी विकास क्षेत्र के अर्थतंत्र को चौतरफा विकास की प्रेरक शक्ति मिली है।

अनुमान है कि वर्ष 2010 तक शिनिंग आर्थिक तकनीकी विकास क्षेत्र का क्षेत्रीय सकल उत्पादन मुल्य 13 अरब 50 करोड़ य्वान तक पहुंच सकेगा , जिस में 50 हजार से ज्यादा लोग काम करेंगे । शिनिंग आर्थिक तकनीकी विकास क्षेत्र के जोरदार विकास के साथ साथ छिंगहाई प्रांत के तेज औद्योगिक आर्थिक विकास की भी बड़ी संभावना होगी।