|
|
(GMT+08:00)
2007-11-14 16:08:15
|
चीन ने सफलता से दूर संवेदन नम्बर तीन उपग्रह प्रक्षेपित किया
cri
बारह तारीख को चीन ने शानशी प्रांत के थाइय्वान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र में छांग-जंग नम्बर चार राकेट के जरिये दूर संवेदन नम्बर तीन उपग्रह प्रक्षेपित किया । इस उपग्रह का अनुसंधान और निर्माण चीनी हवाई उड्डयन तकनीक ग्रुप के नेतृत्व में किया गया है । दो हजार सात सौ किलोग्राम वजन वाले इस उपग्रह का इस्तेमाल, मुख्य तौर पर वैज्ञानिक प्रयोग, राष्ट्रीय भू-संसाधान की जांच , फसलों के उत्पादन का पूर्वानुमान तथा विपत्तियों की रोकथाम आदि के संदर्भों में किया जाएगा । उपग्रह चीन के राष्ट्रीय अर्थतंत्र के विकास में सकारात्मक भूमिका अदा करेगा । यह चीन निर्मित श्रृंखलाबद्ध छांग-जंग राकेटों द्वारा किया गया सौ चौथा प्रक्षेपण है ।
|
|
|