चीनी राजकीय समाचार एजेंसी सिनह्वा ने 14 तारीख को अपने के लेख में कहा कि वैज्ञानिक विकास की अवधारणा का बुनियादी तरीका साथ-साथ विकास करना ही है।
लेख के अनुसार साथ-साथ विकास करना चीनी कम्युनिस्टा पार्टी द्वारा दीर्धकाल से क्रांति,
निर्माण और सुधार के व्यावहारिक कार्यों में अर्जित मूल्यवान अनुभव है।पार्टी की 16वीं राष्ट्रीय कांग्रेस में शहरों व गावों के विकास को,विभिन्न क्षेत्रों के विकास को,आर्थिक व सामाजिक विकास को,मानव व प्रकृति के विकास को,घरेलू विकास और विदेशों के प्रति खुलेपन को साथ-साथ चलाने का पांचसूत्रीय विचार प्रस्तुत किया गया।पार्टी की 17वीं राष्ट्रीय कांग्रेस की रिपोर्ट में इस के आधार पर केंद्र और क्षेत्रों के बीच रिश्तों,व्यक्तिगत हितों और सामूहिक हितों में,आंशिक हितों और समग्र हितों,वर्तमान हितों और भावी दीर्धकालिक हितों तथा देशी स्थिति व अंतर्राष्ट्रीय स्थिति में समवंय बिठाने का विचार भी प्रस्तुत किया गया है।
लेख में कहा गया है कि उक्त विचार से चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के समाजवादी निर्माण के नियम के बारे में दृष्टिकोण का नया विकास झलकता है।
|