राकेशः अगला गीत है फिल्म "मधुमति" से, शैलेंद्र के लिखे इस गीत को गाया है लता मंगेशकर, मन्ना डे और साथियों ने और संगीत दिया है सलिल चौधरी ने और सुनने की फरमाइश की है इस्लाम नगर आर्य बाजार से रत्नदीप आर्य, बिपिन बिहारी बार्ष्णेय, कपिल कुमार आर्य, कुश गोयल, राघव आर्य और अमित कुमार गुप्ता।
|