• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-11-14 13:59:17    
कोई सागर दिल को बहलाता नहीं

cri

ललिताः यह पत्र है मेरे पास जिसे लिखा है हमारे श्रोता श्री राजेंद्र बारीता ने, गांव सुकुदा, वाया भाटली, जिला बारगढ़ उड़ीसा से। और ये लिखते हैं कि आप के सभी कार्यक्रम मैं बड़े चाव से सुनता हूं और गीत-संगीत के कार्यक्रम मुझे विशेष रूप से पसंद हैं।

राकेशः श्री राजेंद्र जी पत्र लिखने के लिए धन्यवाद। हमें खुशी है कि आप को हमारे कार्यक्रम पसंद आते हैं।

ललिताः इन्होंने अपनी पसंद का गीत सुनने की फरमाइश भी की है।

राकेशः लीजिए, आप की पसंद का यह गीत पेश है।

ललिताः मोहम्मद रफी की आवाज़ में यह गीत था फिल्म "दर्द दिया दर्द लिया" से और इसे संगीतबद्ध किया था नौशाद ने और सुनने की फरमाइश की थी हमारे इन श्रोताओं ने नैनीताल, उत्तरांचल से रमेश सिंह नेगी, किशोर सिंह नेगी, भुवन, ज्योति, पवन और कमला।

राकेशः और कलेर बिहार से मों आसिफ, बेगम निकहत प्रवीन, सदफ आरजू, अजरफ अकेला और तहमीना मशकर ने।