• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-11-13 19:06:02    
चीन और जापान के पूर्वी सागर सवाल पर विचार मशविरे में प्रगति दोनों देशों की समान कोशिशों पर निर्भर है

cri

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्यैन चाओ ने 13 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन और जापान के बीच पूर्वी सागर सवाल पर 11वां राय-मशविरा 14 तारीख को टोक्यो में आयोजित होगा ।मशविरे में प्रगति होगी या नहीं होगी, यह चीन और जापान की समान कोशिशें तय करेंगी।

उन्हों ने जानकारी दी कि चीनी विदेश मंत्रालय के एशियाई विभाग के प्रधान श्री हू जंग य्वे और जापानी विदेश मंत्रालय के एशिया व महासागरीय विभाग के प्रधान श्री सासेई केनिचिरो अपने अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ वार्ता में उपस्थित होंगे ।

उन्हों ने कहा कि चीन जापान के साथ पूर्वी सागर के सवाल पर राय-मशविरे को अत्यंत महत्व देता है , चीन ने इस में एकमतता बनने के लिए अपना प्रयास किया है । चीन , दोनों देशों के राजनेताओं द्वारा संपन्न सहमति के मुताबिक सकारात्मक और व्यावहारिक रुख से विचार-विमर्श में भाग लेगा और आशा करता है कि जापान भी सह-दिशा में कोशिश करेगा ।