चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्यैन चाओ ने 13 तारीख को पेइचिंग में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन म्यांमार के सवाल पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव तथा इन के विशेष दूत की मध्यस्थता की कोशिशों का समर्थन करता आया है , और चीन का समर्थन जारी रहेगा ।
चीनी प्रवक्ता ने कहा कि म्यांमार का सवाल इस देश का अन्दरूनी मामला है । चीन एक सुस्थिरता, सुलह, जनवाद और विकास का म्यांमार देखना चाहता है । म्यांमार चीन का पड़ोसी देश है , इस का विकास व प्रगति चीन तथा इस क्षेत्र खासकर अशियान देशों के हितों से मेल खाता है । म्यांमार के सवाल पर चीन का कोई स्वार्थ नहीं है । चीन इस क्षेत्र के समान हितों की दृष्टि से म्यांमार की शांति व सुस्थिरता को बल देता है ।
|