• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-11-13 16:42:28    
चीन के शिआन शहर में विदेशी पूंजी के जरिये अनवरत विकास को बढ़ावा मिला है

cri
चीन के मशहूर प्राचीन शहर शिआन शहर पश्चिमी चीन के शानशी प्रांत में स्थित है । वह पश्चिमी चीन में एक प्रमुख यातायात , वित्त और व्यापार केंद्र भी है । इसी लिए शिआन शहर में बहुत से विदेशी पूंजीनिवेशकों को आकर्षित किया गया है । शिआन शहर ने विदेशी पूंजी के जरिये अपने अनवरत विकास को बढ़ावा देने का रास्ता चुना है । उन में एक मिसाल है शिआन शहर में स्थापित उच्च तकनीकी उद्योग विकास क्षेत्र ।

शिआन उच्च तकनीकी उद्योग विकास क्षेत्र वर्ष 1991 में चीन सरकार की पुष्टि के मुताबिक स्थापित राष्ट्रीय स्तरीय तकनीक विकास क्षेत्रों में से एक है । वर्ष 2006 के अंत तक अमेरिका , जापान , जर्मनी और सिंगापुर समेत 29 देशों व क्षेत्रों के उद्योगधंधों ने इस क्षेत्र में आठ सौ से अधिक कारोबार स्थापित किये हैं ,जिन के 90 प्रतिशत उच्च व नयी तकनीकी उद्योगधंधे हैं ।

विश्व के दूसरे बड़े ओपटिकल फाइबर कारोबार , जापान के फूरूकावा विद्युत ने भी शिआन उच्च तकनीकी उद्योग विकास क्षेत्र में दो कंपनियां खोलीं , जिन में एक यानी शि-गू ओपटिकल फाइबर कंपनी के महानिदेशक श्री काज़ू इमामूरा ने कहा , हम ने वर्ष 1986 में शि-गू ओपटिकल फाइबर कंपनी स्थापित की , जो चीन में शि-गू ओपटिकल फाइबर का उत्पादन करने की प्रथम कंपनी थी । चीन के आर्थिक विकास के चलते वर्ष 2002 में हम ने शिआन शहर में एक लीमिटित कंपनी की स्थापना की ।

पता चला है कि इस कंपनी में उत्पादित ओपटिकल फाइबर का इस्तेमाल, चीन के विभिन्न सूचना उद्योगधंधों तथा राजकीय परियोजनाओं में किया जा रहा है । वर्ष 1990 के पेइचिंग ओलंपियाड, पेइचिंग शहर को हांगकांग के साथ जोड़ने वाले रेल मार्ग तथा छींगहाई तिब्बत रेल मार्ग आदि भारी परियोजनाओं में सब इस के ओपटिकल फाइबर का प्रयोग किया गया है । वर्तमान में शिआन शहर की इन दो कंपनियों के ओपटिकल फाइबर की वार्षिक उत्पादन मात्रा 30 लाख किलोमीटर तक रही है ।

शिआन उच्च तकनीकी उद्योग विकास क्षेत्र की प्रबंधन कमेटी के विचार में वातावरण प्रथम संसाधन है । वातावरण ही प्रतिस्पर्द्धा शक्ति भी है । इसी विचारधारा के मार्गनिर्देशन में शिआन उच्च तकनीकी उद्योग विकास क्षेत्र ने अपने वातावरण के सुधार के लिए अथक प्रयास किया है । शिआन उच्च तकनीकी उद्योग विकास क्षेत्र की प्रबंधन कमेटी के एक वरिष्ठ अधिकारी श्री चाओ ने कहा , इधर के वर्षों में शिआन उच्च तकनीकी उद्योग विकास क्षेत्र ने हरे आकाश तथा संपूर्ण वृक्षारोपण परियोजना लागू करने के जरिये हमारे यहां के वायु समेत वातावरण का बहुत सुधार किया है । नव निर्मित परियोजना सब ऊर्जा की किफायत तथा ग्रीन हाउस गैस की कम निकासी के मापदंड तक जा पहुंची हैं और औद्योगिक कुर्रों की पुनःप्रयोग दर भी 91 प्रतिशत तक जा पहुंची है ।

शिआन उच्च तकनीकी उद्योग विकास क्षेत्र के भीतर उच्च स्तरीय मार्ग , सूचना , जल , बिजली, गैस और हिटिंग व्यवस्थाएं लागू हो गयी हैं । इन के सिवा चीनी और अंग्रेज़ी दो-भाषीया स्कूल भी खोले गये हैं । निवासियों की सेवा में अस्पताल , होटल , सूपरमार्केट , स्वास्थ्य केंद्र तथा रेस्ट्रां आदि सब उपलब्ध हैं ।

श्री काज़ू इमामूरा ने कहा , शिआन शहर में जीवन सुविधाओं का बहुत सुधार आया है । आज यहां बड़े सूपरमार्केट और आधुनिक हाईवेइ व सूचना व्यवस्था आदि सब उपलब्ध हैं । और मुझे गहरी छाप छोड़ने वाली बात यह है कि शिआन शहर का वायु भी बहुत सुधरा है । सरकार ने वातावरण के संरक्षण में भारी प्रयास किया है ।