12 तारीख को दक्षिणी चीन के क्वेईचाओ प्रांत में आयोजित राष्ट्रीय किसान प्रशिक्षण व गरीबीउन्मूलन विकास मंच में प्राप्त खबरों के मुताबिक चीनी केंद्रीय सरकार वर्ष 2006 से 2010 तक की 11वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान व्यवसायिक शिक्षा की बुनियादी क्षमता पर जोर देने के लिए 10 अरब य्वान की पूंजी लगाएगी । इस के सिवा विभिन्न क्षेत्रों की स्थानीय सरकारें भी इसी क्षेत्र में 20 अरब य्वान डालेंगी ।
आंकड़े बताते हैं कि वर्ष 2004 से चीनी केंद्रीय सरकार ने 600 कांऊटी स्तरीय व्यवसायिक तकनीकी स्कूलों के निर्माण में विशेष धनराशि प्रदान की , साथ ही दूसरे 50 से अधिक कांऊटी स्तरीय व्यवसायिक तकनीकी प्रशिक्षण अड्डों के निर्माण का समर्थन भी किया ।
पता चला है कि चीन की केंद्रीय सरकार ग्रामीण व गरीब क्षेत्रों को व्यवसायिक प्रशिक्षण के लिए अधिक खर्च प्रदान करेगी , ताकि ग्रामीण व गरीब क्षेत्रों में व्यवसायिक शिक्षा के स्तर को उन्नत किया जा सके ।
|