• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-11-12 15:43:50    
चीन में 72 करोड़ ग्रामीण लोग नई ग्रामीण सहयोग चिकित्सा प्रणाली से लाभान्वित

cri

चीनी स्वास्थ्य व चिकित्सा मंत्रालय के प्रेस प्रवक्ता श्री माओ छुन-आन ने 12 तारीख को पेइचिंग में कहा कि गत सितम्बर के अंत तक चीन में 72 करोड़ ग्रामीण लोगों को नई ग्रामीण सहयोग चिकित्सा प्रणाली से लाभ मिला है।

नए ढंग की ग्रामीण सहयोग चिकित्सा प्रणाली चीन के देहाती इलाके में ऐसी एक चिकित्सा प्रतिभूति व्यवस्था है,जिस के तहत किसानों द्वारा स्वेच्छा से 20 प्रतिशत पूंजी देने और सरकार की ओर से 80 प्रतिशत पूजी आने के आधार पर एक चिकित्सा कोष बना है।इस व्यवस्था में शामिल किसान इस कोष से अपने इलाज के कुछ खर्च अदा करवा सकते हैं।

सन्2003 में यह व्यवस्था चीन के देहाती इलाके में प्रायोगिक रूप से लागू होनी शुरू हुई।तब से वह बेहतर ढंग चल रही है और इस से संतोषजनक परिणाम निकला है।

श्री माओ छुन-आन ने कहा कि इस साल ग्रामीणों के लिए स्थापित इस चिकित्सा-कोष में 35 अरब से भी अधिक चीनी य्वान की धन-राशि जुटाई गई है और इस साल की पहले तीन तिमाहियों में कोई 20 करोड़ ग्रामीणों को इस से फायदा मिला है।