ललिताः चाइना रेडियो इन्टरनेशनल के आप की पसंद कार्यक्रम सुनने वाले सभी श्रोताओं को ललिता का प्यार भरा नमस्कार।
राकेशः राकेश का भी सभी श्रोताओं को प्यार भरा नमस्कार। आप को इंतज़ार होगा अपने मनपसंद गीत सुनने का। तो आइए आज के कार्यक्रम की शुरुआत करते हैं इस एक गीत से।
ललिताः यह गीत था फिल्म "प्राण जाए पर वचन न जाए" से और इसे गाया था आशा भौंसले ने, और लिखा था एस. एच बिहारी ने और संगीतबद्ध किया था ओ. पी. नैय्यर ने।
राकेशः और इसे सुनने की फरमाइश की थी मोजाहिदपुर पूरबटोला भागलपुर से मोहम्मद खालिद अन्सारी, ताहिर अन्सारी, शमीम नवाब, कादिर, जोवेद और आलम। और कबीरपुर, भागलपुर से मुन्ना खान मुन्ना, तारा बेगम, आजम अकेला, शबनम और शहजादे ने।
|