• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-11-12 10:40:12    
चीन के जूमूलांगमा चोटी प्राकृतिक संरक्षण क्षेत्र का कारगर संरक्षण हुआ है

cri

इधर के वर्षों में चीन में जोरदार वातावरण संरक्षण नीतियां लागू करने तथा तिब्बत में लोगों के वातावरण संरक्षण विचारों के बढ़ने के कारण , जूमूलांगमा चोटी प्राकृतिक संरक्षण क्षेत्रों में रहने वाले जानवरों का कारगर संरक्षण हो गया है ।

जूमूलांगमा चोटी प्राकृतिक संरक्षण क्षेत्रों के प्रबंधन विभाग के प्रधान श्री गा-मा के अनुसार वर्तमान में जूमूलांगमा चोटी के नीचे स्थापित पर्वतारोहण शिविर के आसपास कभी कभी जंगली हिरण की नज़र आती है , जो पहले कभी कम रही।

प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार इस प्राकृतिक संरक्षण क्षेत्र में 2300 किस्मों के उच्च स्तरीय वनस्पतियां और 270 किस्म पशु जीवित हैं । वर्तमान में प्राकृतिक संरक्षण क्षेत्र में जंगलात पशुओं की मात्रा बहुत बढ़ी है और वे अधिक क्रियाशील भी बने हैं ।

वर्ष 2008 में चीन सरकार प्राकृतिक संरक्षण क्षेत्रों में दलदली भूमि के संरक्षण के लिए और 1 करोड़ 40 लाख यवान की पूंजी लगाएगी , जो प्राकृतिक जूमूलांगमा प्राकृतिक संरक्षण क्षेत्र में जीव विविधता के लिए सकारात्मक है ।