• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-11-11 19:08:16    
चीन के 28 प्राकृतिक संरक्षण क्षेत्रों को विश्व जीव प्राकृतिक संरक्षण नेट में शामिल है

cri

उत्तर पूर्वी चीन के हेलुंगच्यांग प्रांत के शींग-काई झील प्राकृतिक संरक्षण क्षेत्र तथा दक्षिणी चीन के क्वांगतुंग प्रांत के छ-पा-लींग संरक्षण क्षेत्र को हाल में विश्व जीव प्राकृतिक संरक्षण नेट में शामिल किया गया है, इस तरह चीन के कुल 28 प्राकृतिक संरक्षण क्षेत्र विश्व के इस नेट में शामिल हैं ।

हेलुंगच्यांग प्रांत के शींग-काई झील प्राकृतिक संरक्षण क्षेत्र उत्तर पूर्वी एशिया के प्रवासी पक्षियों का सब से बड़ा पड़ाव-स्थल है , जिसमें लाल सिर वाले सारस जैसे पक्षी तथा दलदली भूमि का संरक्षण किया जाता है । क्वांगतुंग प्रांत के छ-पा-लींग संरक्षण क्षेत्र में उष्णकटिबंधि जंगलों तथा मूल्यवान व दुर्लभ जानवरों का संरक्षण किया जाता है ।

विश्व जीव प्राकृतिक संरक्षण नेट में सौ से अधिक देशों के 500 से अधिक जीव प्राकृतिक संरक्षण क्षेत्र शामिल हैं ।