• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-11-11 16:20:43    
चीनी शहरों में अनिवार्य शिक्षा से संबंधित फीस खत्म होगी

cri

चीनी स्टेट कांसिलर सुश्री छन ची-लि के अनुसार राज्य परिषद ने निर्णय लिया है कि सन् 2008 के वसंतकाल से शहरों में अनिवार्य शिक्षा संबंधी फीस खत्म होगी।

उन्हों ने हाल ही में मध्य चीन के हूपे प्रांत के शिक्षा-कार्य का निरीक्षण करने के समय यह सूचना दी है।

चीन में नौ वर्षीय अनिवार्य शिक्षा की व्यवस्था लागू है।गत साल संशोधिक किए गए अनिवार्य शिक्षा कानून में यह प्रावधान है कि इस व्यवस्था के क्रियान्वय में कोई भी फीस नहीं ली जाती है।इस कानून में यह भी निर्धारण है कि अनिवार्य शिक्षा की वित्तीय गारंटी व्यवस्था कायम की जाएगी और वित्तीय सहायता मुख्यतः ग्रामीण स्कूलों व कमजोर शहरी स्कूलों को दी जाएगी।

सुश्री छन ची-लि ने कहा कि चालू साल चीन के पूरे ग्रामीण इलाके में अनिवार्य शिक्षा से जुड़ी फीस को खत्म किया गया है और अगले साल पूरे शहरी इलाके में भी इस फीस का अंत किया जाएगा।उन्हों ने यह भी कहा कि स्थानीय सरकारों खासकर शहरों की सरकारों की अनिवार्य शिक्षा को सुनिश्चि करने की जवाबदेही मजबूत की जानी चाहिए।