चीनी उप कृषि मंत्री श्री काओ हुंग पींग ने इधर के दिनों में बताया कि चीन के कृषि ई-कॉमर्स के विकास में भारी कुंजाइश मौजूद है।
श्री काओ ने उत्तर पूर्वी चीन के शन यांग शहर में आयोजित संबंधित एक संगोष्ठी में कहा कि कृषि ढांचे के बंदोबस्त और उच्च गुणवत्ता पारिस्थितिकीगत कृषि के विकास के साथ साथ चीनी किसानों को ई-कॉमर्स के उपाये से बाजार की सूचना हासिल करने, बिक्री के लागत को कम करने और उत्पादन की गुणवत्ता को उन्नत करने की बड़ी आवश्यक्ता है। कृषि व्यापार सूचना की सेवा प्रदान करने के लिए चीन को कृषि ई-कॉमर्स का जोरदार विकास करना चाहिए।आंकड़ों के अनुसार, चीन में लगभग 1 लाख 50 हजार ग्रामीण सहयोग व बिचौली संगठन हैं, लगभग 10 लाख बड़े बड़े ग्रामीण व्यापारी हैं और 20 लाख से ज्यादा किसान एजेंट हैं। छोटे उत्पादन और बड़े बाजार के बीच अंतरविरोध का और अच्छी तरह समाधान करने के लिए किसानों को न केवल सरकारी सार्वजनिक सूचना की सेवा, बल्कि वाणिज्यिक सूचना सेवा प्राप्त करने की भी जरुरत है।
|