• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-11-10 18:47:43    
चीन के कृषि ई-कॉमर्स के विकास में भारी कुंजाइश मौजूद है

cri

चीनी उप कृषि मंत्री श्री काओ हुंग पींग ने इधर के दिनों में बताया कि चीन के कृषि ई-कॉमर्स के विकास में भारी कुंजाइश मौजूद है।

श्री काओ ने उत्तर पूर्वी चीन के शन यांग शहर में आयोजित संबंधित एक संगोष्ठी में कहा कि कृषि ढांचे के बंदोबस्त और उच्च गुणवत्ता पारिस्थितिकीगत कृषि के विकास के साथ साथ चीनी किसानों को ई-कॉमर्स के उपाये से बाजार की सूचना हासिल करने, बिक्री के लागत को कम करने और उत्पादन की गुणवत्ता को उन्नत करने की बड़ी आवश्यक्ता है। कृषि व्यापार सूचना की सेवा प्रदान करने के लिए चीन को कृषि ई-कॉमर्स का जोरदार विकास करना चाहिए।आंकड़ों के अनुसार, चीन में लगभग 1 लाख 50 हजार ग्रामीण सहयोग व बिचौली संगठन हैं, लगभग 10 लाख बड़े बड़े ग्रामीण व्यापारी हैं और 20 लाख से ज्यादा किसान एजेंट हैं। छोटे उत्पादन और बड़े बाजार के बीच अंतरविरोध का और अच्छी तरह समाधान करने के लिए किसानों को न केवल सरकारी सार्वजनिक सूचना की सेवा, बल्कि वाणिज्यिक सूचना सेवा प्राप्त करने की भी जरुरत है।