• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-11-09 09:36:33    
उइगुर जातीय उद्यमी रोजी हाजी की कहानी

cri

प्रस्तुत है सिन्चांग के उइगुर जातीय उद्यमी श्री रोजी हाजी की कहानी । सिन्चांग में ईहरास उद्योग विकास लिमिलेड कंपनी मशहूर है । कंपनी के अधीनस्थ सुपर मार्केट सिन्चांग के विभिन्न स्थानों में देखने को मिलते हैं । ईहरास का चीनी भाषा में अर्थ है ईमानदारी । कंपनी के मेनेजर जनरल श्री रोजी होजी का कहना है कि उद्योग का विकास करने के लिए ईमानदारी बहुत आवश्यक है ।

श्री रोजी होजी का जन्म वर्ष 1968 में दक्षिण सिन्चांग के एक साधारण उइगुर जातीय परिवार में हुआ । उन के पिता कपड़ों और वस्त्रों के व्यापारी हैं , घर पर पड़े आर्थिक बोझ उठाने में मदद के लिए श्री रोजी होजी ने दस से थोड़े ज्यादा सालों की उम्र में ही पिता के साथ व्यापार करना शुरू किया । वर्ष 1985 में बीस साल से कम की उम्र में श्री रोजी और उन के बड़े भाई दक्षिण चीन के क्वांगचाओ शहर में व्यापार करने गए । उस समय की बातों की याद करते हुए उन्हों ने कहाः

जब मैं रेल गाड़ी से उतरा , तो शहर में इतने ज्यादा लोगों की भीड़ देख कर मैं बिलकुल आवाक् रह गया । सड़कों के किनारे ऊंची ऊंची इमारतें आकाश की ओर मुख करते हुए खड़ी हैं , मैं वहां मूक रह कर देखता रहा , इतने रौनक नजारा देखने पर मेरे दिल में तत्काल जो भाव उभरा था , उस का वर्णन करने के लिए शब्दों की कमी है । क्वांगतुंग शहर का दृश्य मेरी जन्म भूमि के दृश्य में जमीन आसमान का फर्क है । उस दिन मैं ने जीवन में पहली बार टैक्सी भी देखी । बड़े भाई के साथ मैं दौड़ धूप करने लगा । व्यापार करने के दौरान मुझे अनुभव हुआ था कि क्वांगचाओ शहर के निवासियों की विचारधारा देश के अन्य शहरों से कहीं अधिक विकसित रही । उन की अवधारणा और जीवन का तेज रफ्तार सब हमारे लिए नयी नयी लगती थी । मुझे लगा था कि क्वांगचाओ का विकास हमारी जन्म भूमि से दसियों साल आगे बढ़ा है ।

क्वांग चाओ शहर में व्यापार करने के दौरान श्री रोजी होजी और उन के बड़े भाई ने शहर के दूर निकट के अनेकों शहरों व कस्बों का दौरा किया था , उन्हों ने थोक दाम में कपड़े वस्त्र खरीद कर वापस सिन्चांग में भेज दिया । क्योंकि यहां के कपड़े और वस्त्र बढिया और सस्ता था और उस समय सिन्चांग में इस प्रकार की चीजें क्वांगचाओ से महंगी थी । लेकिन दक्षिण चीन में व्यापार करने के समय रोजी होजी और उन के भाई के सामने एक बड़ी बाधा थी कि वे स्थानीय लोगों की भिन्न भाषा बोलते थे । क्वांगचाओ के निवासी हान जाति के हैं और वे हान भाषा बोलते हैं । इस कठिनाई की चर्चा करते हुए श्री रोजी होजी ने कहाः

उस समय व्यापार करने के लिए हमें हान जातीय व्यापारी से ज्यादा मेहनत करना पड़ता था , क्यों कि हमारे बीच भाषा की समस्या थी । मुझे गहरा अनुभव हुआ था कि क्वांगचाओ में स्थानीय भाषा जानना बहुत जरूरी है । यदि हम जो भाषा बोलते हैं , उसे दूसरे लोग नहीं समझते और हम क्या करना चाहते है , वह भी वहां के लोगों की समझ में नहीं आता , तो व्यापार सौदा कैसे चलेगा । हमें बेहद चिंता हुई । उसी समय मैं ने निश्चय किया था कि मैं अवश्य हान भाषा पर महारत हासिल करूंगा । मैं अपने को इस प्रकार की हास्यास्पद हालत से उद्धार करने का कटिबद्ध था ।

कठिनाइयों के सामने श्री रोजी होजी कभी नहीं झुकता है , उसे पक्का विश्वास है कि वह हर काम को अच्छी तरह कर सकता है । अपनी अथक कोशिशों के बाद चीनी हान भाषा सीखने के बाद उस ने तुर्क भाषा भी सीख ली । वर्ष 1990 में श्री रोजी होजी ने तुर्की में सिन्चांग अथुश बिदराज् इलेक्ट्रोनिक्स लिमिलेड कंपनी खोली और चीन से ताला , राइटर और रोजमर्रे के उपयोगी छोटे मोटे औजार जैसे तिरजारती चीजों को तुर्की को आयात किया । कुछ ही सालों में उन की व्यापार रकम गुनों बढ़ी और कंपनी की कुल पूंजी 50 लाख अमरीकी डालर तक पहुंची ।

तुर्की में बहुत से व्यापारी श्री रोजी होजी के साथ व्यापार करने के इच्छुक हैं , क्योंकि वे मानते हैं कि रोजी होजी ईमानदार हैं और अपने वचनों के पक्के रहता हैं। ऐसे निष्ठ व्यक्ति के साथ दोस्ती बढ़ाना चाहिए । ईमानदारी और मेहनत के बूते श्री रोजी का व्यापार लगातार विकसित होता चला गया । उन के व्यापार मध्य एशिया, पश्चिमी एशिया और पश्चिमी यूरोप तक बढ़ गए । विदेशों में व्यापार का पैमाना बड़ी हद तक विकसित करने के बाद श्री रोजी होजी ने सिन्चांग में अपने नए करियर विकसित करने का फैसला किया । वे चाहते हैं कि वे जन्म भूमि के लोगों के कल्याण के लिए भी कुछ हितकारी काम करेगा । इस पर उन्हों ने कहाः

युवावस्था में मैं देश के अन्दर बाहर जगह जगह आता जाता था और खूब दौड़ धूप करता था । अपनी जन्म भूमि के प्रति मेरा लगाव कमजोर था और उसे भूल गया सा हो गया । दक्षिण सिन्चांग में बसी मेरी जन्म भूमि दूर दराज और सरहदी क्षेत्र में है , भौगोलिक स्थान अच्छा नहीं है और वहां का जीवन सरल और नीरस है , जिस से मैं वहां नहीं रहना चाहता था । लेकिन उम्र के बढ़ जाने तथा मेरी आर्थिक शक्ति उन्नत होने के कारण मेरे दिल में अपनी बालावस्था के जीवन और सिन्चांग के प्रति याद ने जोर पकड़ा , जन्म भूमि की याद हमेशा मुझे सताता रहती है । मैं जहां भी गया , लेकिन मेरी जड़ सिन्चांग में है , सिन्चांग का निवासी होने के नाते मुझे अपनी जन्म भूमि के लोगों के लिए कुछ हितकारी काम करना चाहिए ।

वर्ष 2000 में श्री रोजी होजी ने सिन्चांग की राजधानी ऊरुमुची में सिन्चांग ईहरास उद्योग विकास लिमिलेड कंपनी खोली , जिस में मुस्लिम खाद्य पदार्थों का खरीद फरोख्त होता है, विदेशी खाद्य पदार्थों का आयात होता है और बिक्री होती है । वर्ष 2001 में कंपनी का प्रथम सुपर मार्केट खुला , इस के बाद कुछ सालों के अन्दर ही सिन्चांग के विभिन्न स्थानों में उस की शाखा सुपर मार्केट स्थापित किये गए । श्री रोजी होजी अपनी ईमानदारी और निष्ठा के साथ व्यापार के दौरान बहुत से व्यापारियों के साथ दोस्ती का रिश्ता कायम किया । श्री अब्लेज उन दोस्तों में से एक है । उन्हों ने रोजी होजी के बारे में कहाः

उन्हों ने सुपर मार्केट खोले , इस के बाद मैं ने हामी शहर में उस का एक शाखा सुपर बाजार खोला । शुरू शुरू में हम दोनों महज व्यापार के साझेदार थे , लेकिन समय गुजरा , हमारे बीच आपसी समझ बढ़ी , तो मुझे लगा कि वे बहुत मिलनसार और सीधा सादा है और बहुत होशियार हैं और अपने वचनों के पक्के रहते हैं । मैं उसे अपना अच्छा दोस्त मानता हूं । काम हो या न हो , अवकाश मिलते ही मैं उस के पास जाता हूं , गपशप मारता हूं और एक साथ खाना खाता हूं , कभी थोड़े ज्यादा समय नहीं मिलने पर मैं उस की बहुत याद भी करता हूं ।

बाजार में अच्छा स्थान बनाने के बाद श्री रोजी होजी ने उत्पादों के अनुसंधान के काम पर जोर लगाया और अपना ब्रांडेड उत्पादों का विकास करने की कोशिश की । वर्ष 2002 के अंत में उन की कंपनी ने जो प्रथम ब्रांडेड उत्पाद यानी ईहरास शिशु चावल पाउडर उत्पादित किया , वह बाजार में उतरा । इस के बाद कंपनी के दो सौ से ज्यादा ब्रांडेड उत्पाद बाजार में आए , जिन में बढिया दुध पाउडर , पोषक आटा , बिस्कुट और मिठाई आदि शामिल हैं । कंपनी के ब्रांड को वर्ष 2003 के ऊरूमुची वैदेशिक आर्थिक व्यापारिक मेले में रजत पदक प्राप्त हुआ । वर्ष 2004 में ऊरूमुची मेले में रोजी की कंपनी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया । अब ईहरास ट्रेड मार्क सिन्चांग ऊइगुर स्वास्थ्य प्रदेश के वाणिज्य व उद्योग प्रबंधन कमेटी की ओर से सुप्रसिद्ध ट्रेड मार्क से सम्मानित किया गया और उपभोक्ताओं में विश्वसनीय उत्पाद बन गया । अमिना नामक महिला ग्राहक ने कहाः

सिन्चांग के स्थानीय कंपनी होने के कारण ईहरास कंपनी का आज तक का विकास काफी सराहनीय है , इधर के सालों में उस ने बहुत अथक मेहनत कर इतना अच्छा परिणाम पाया है । ग्राहक होने के रूप में मुझे ईहरास ब्रांड वाले उत्पाद बहुत पसंद है । मेरी उम्मीद है कि और ज्यादा ईहरास ब्रांड की चीजें बाजार में उतरेंगी और देश के अन्य स्थानों या विश्व में भी फैलेंगी ।

अब रोजी होजी की ईहरास उद्योग विकास कंपनी चीन में अकेली विश्व के तीन प्रमुख खाद्य पदार्थ समूहों में से एक तुर्की के युकीर कंपनी ग्रुप के 200 से ज्यादा उत्पाद बेचने का एजेंट बन गयी है । इसतरह कंपनी के उत्पादों की कमी की भरपाई की गयी है और उपभोक्ताओं की मांग को भी पूरा किया गया है । अब सिन्चांग में ईहरास कंपनी के अधीन 500 से ज्यादा सुपर दुकानें खोली गयीं और मजदूरों व कर्मचारियों की संख्या 1500 हो गयी ।

इस के अलावा धनी हुए रोजी होजी और उन के बड़े भाई ने जन्म भूमि के विकास के लिए यथा संभव कोशिश की , उन्हों ने चार लाख 50 हजार य्वान की राशि प्रदान कर एक नहर निर्मित की , काश्गर क्षेत्र में दो लाख य्वान का चंदा दे कर ईहरास नामक प्राइमरी स्कूल खुलवाया । श्री रोजी होजी ने कहा कि हालांकि मैं धनवान हो गया हूं , किन्तु मेरी जन्म भूमि के बहुत से लोग अभी गरीब हैं , मैं उन्हें मदद देने के लिए कुश शक्ति लगा सकता हूं . यह चीनी राष्ट्र की एक श्रेष्ठ परम्परा है ।