चीनी विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू चेन छाओ ने 8 नवंबर को पेइचिंग में हुए नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन ने हाल ही में अफ़गानिस्तान में हुए आतंकवादी बम विस्फोट की कड़ी निंदा की और मृतकों के प्रति शोक प्रकट किया और उन के रिश्तेदारों व घायलों को संवेदना भेज दी है ।
उत्तर अफ़गानिस्तान में बाघलान प्रांत के एक चीनी बनाने वाले कारखाने में 6 नवम्बर की शाम को एक आत्मघाती बम विस्फोट हुआ। उस समय एक सांसद दल उस कारखाने की यात्रा पर था। विस्फोट में 100 से भी अधिक आदमी हताहत हो गए, जिनमें अनेक महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।
श्री ल्यू चेन छाओ ने संवाददाताओं के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अफ़गानिस्तान के मैत्रीपूर्ण पड़ोसी देश के रूप में चीन आतंकवादी शक्तियों पर हमला करने और देश की स्थिरता की रक्षा करने में अफ़गानिस्तान सरकार के अथक प्रयासों का हमेशा समर्थन करता है।
|