• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-11-08 18:31:53    
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने पेइचिंग ऑलंपिक गांव में बाईबल पर पाबन्दी लगाने की अफवाह का खंडन किया

cri

7 तारीख को एक मीडिया ने पेइचिंग ऑलंपिक गांव में बाईबल के इस्तेमाल पर पाबन्दी लगाने की रिपोर्ट जारी की। इस पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ल्यू च्येन छाओ ने 8 तारीख को पेइचिंग में कहा कि यह सरासर एक अफवाह है। उन्होंने कहा कि चीन सरकार हमेशा से चीन में विदेशियों के धार्मिक विश्वास की स्वतंत्रता का सम्मान करने के साथ उसे कानूनी सुनिश्चतता भी प्रदान करती है, चीन सरकार ने कभी भी इस तरह का कोई नियम निर्धारित नहीं किया है , न भविष्य में करेगी।

श्री ल्यू च्येन छाओ ने एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में पत्रकार के पूछे सवालों का जवाब देते हुए बलपूर्वक कहा कि चीन लोक गणराज्य की सीमा के भीतर विदेशियों के धार्मिक गतिविधि प्रबंधन नियम में स्पष्ट शब्दों में कहा गया है कि विदेशी लोग चीन की सीमा में प्रवेश करते समय अपने प्रयोग के लिए धार्मिक सामग्री, धार्मिक दृष्य,श्रव्य सामग्री व अन्य धार्मिक सामग्री अपने साथ ला सकते हैं । चीन का प्रमुख प्रबंधन विभाग और पेइचिंग ऑलंपिक आयोजन कमेटी ऑलंपिक गांव में या और किसी जगह पर कथित बाईबल के इस्तेमाल पर पाबन्दी लगाने के नियम जारी नहीं करेगी।

एसोसिएटिड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, अमरीकी ऑलंपिक कमेटी ने भी इस अफवाह का खंडन किया है।