चीनी राष्ट्रीय खाद्यपदार्थ व औषधि निगरानी–प्रबंधन ब्यूरो की सूचना प्रवक्ता सुश्री येन च्यांग इंग ने 8 तारीख को पेइचिंग में आयोजित एक न्यूज ब्रिफिंग में कहा कि चीन उत्तेजनक दवाओं के विरूद्ध एक विशेष सुधार अभियान चलाकर पेइचिंग ऑलंपिक के लिए एक बेहतरीन पर्यावरण तैयार करेगा।
सुश्री येन च्यांग इंग ने कहा कि उक्त पूर्ण विशेष सुधार अभियान कार्य 2008 ऑलंपिक की समाप्ति के बाद खत्म हो जाएगा, इस विशेष सुधार अभियान की समाप्ति के बाद इसे रोजमर्रा के निगरानी कार्य पर केन्द्रित किया जाएगा। इस बार की जांच में औषधि उत्पादन संचालन उद्योगों समेत रासायन उत्पादन संचालन उद्योगों की भी निगरानी व जांच की जाएगी।
|