• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-11-07 17:20:35    
पेइचिंग ऑलम्पिक की प्राथमिक परियोजना – पेइचिंग भूमिगत रेलवे राजधानी हवाई अडडे तक की पटरी बिठाने का काम पूरा हो गया

cri

2008 ऑलम्पिक की प्राथमिक परियोजना यानी पेइचिंग भूमिगत रेलवे राजधानी हवाई अडडे तक की दो तरफ की पटरी बिठाने का काम 6 तारीख को पूरा हो गया है, 2008 ऑलम्पिक से पहले इसे काम में लाया जाएगा ।

पेइचिंग भूमिगत रेलवे राजधानी हवाई अडडे की यह लाइन राजधानी हवाई अडडे और पेइचिंग के केन्द्र तक जाने वाली एक तेज रफ्तार की सबवे लाइन होगी। उसकी पूरी लम्बाई 28 किलोमीटर है, राजधानी हवाई अडडे की ओर जाने वाले यात्री सीधे तुंग च मन सबवे लाइन से अपना बोर्डिंग कार्ड व सामान आदि बुक करके सभी औपचारिकताओं को पूरा कर सकते हैं।हवाई अडडे पर पहुंचने के बाद केवल सुरक्षा जांच आदि की प्रक्रिया से गुजर कर सीधे विमान में जा कर बैठ सकते हैं। तुंग च मन सबवे से राजधानी हवाई अडडे तक केवल 16 मिनट की ही ज़रूरत होगी।

इस के साथ पेइचिंग भूमिगत रेलवे की नम्बर एक लाइन की नयी रेल गाड़ियां भी औपचारिक रूप से प्रयोग में डाली जा चुकी हैं। जानकारी के अनुसार, नयी सबवे गाड़ी 1820 लोगों को ले जाने में सक्षम है। हर गाड़ी में 8 एल सी डी स्क्रीन लगाए गए हैं , ऑलम्पिक के समय यात्री रेल गाडी़ के अन्दर भी ऑलम्पिक के मैच देख सकते हैं।