चीनी विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू चेन छाओ ने 6 नवंबर को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन ने वर्तमान में कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु सवाल संबंधी छह पक्षीय वार्ता के विभिन्न पक्षों द्वारा संयुक्त विज्ञप्ति की दूसरे चरण की कार्यवाही का कार्यान्वयन शीर्षक संयुक्त दस्तावेज पर कारगर ढंग से अमल करने पर खुशी व संतोष प्रकट किया है।
श्री ल्यू चेन छाओ ने कहा कि 1 नवंबर से जनवादी कोरिया में परमाणु संस्थापनों की क्षमता हटाने से संबंधित काम शुरु किया गया है। वर्तमान में 3 अक्तूबर को संपन्न हुई संयुक्त विज्ञप्ति की दूसरे चरण की कार्यवाही का कार्यान्वयन शीर्षक संयुक्त दस्तावेज पर कारगर ढंग से अमल किया जा रहा है। चीन ने इस पर खुशी व संतोष प्रकट किया है।
उन्होंने यह भी कहा कि चीन की आशा है कि विभिन्न पक्ष अपने-अपने वचन व संपन्न समझौते के अनुसार संयुक्त दस्तावेज में शामिल सिद्धांतों के अनुसार चतुर्मुखी रूप से अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे, ताकि छह पक्षीय वार्ता की प्रक्रिया को आगे बढाया जा सके।
|