चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ल्यू च्येन छाओ ने 6 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन की विभिन्न स्तरीय सरकारों ने पेइचिंग ऑलम्पिक व उसकी तैयारी के दौरान विदेशी पत्रकारों के चीन में साक्षात्कार करने के नियमों को बखूबी अंजाम दिया है जिस से विदेशी पत्रकारों को चीन में साक्षात्कार करने की अधिकाधिक सुविधा हासिल हुई है ।
इसी दिन आयोजित एक नियमित पत्रकार सम्मेलन में श्री ल्यू च्येन छाओ ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि इस साल की पहली जनवरी से पेइचिंग ऑलम्पिक व उसकी तैयारी के दौरान विदेशी पत्रकारों के चीन में साक्षात्कार करने के नियमों का कार्यान्वयन करने के बाद से, चीन की विभिन्न स्तरीय सरकारों ने इस नियम को सर्वोतोमुखी व संतुलित रूप व सही तौर से अमल में लाने के लिए बहुत से कारगर काम किए हैं।
|