• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-11-04 17:46:50    
16वीं कांग्रेस के बाद पार्टी ने तंग श्याओफिंग सिद्धांत एवं तीन प्रतिनिधित्व वाली अहम विचारधारा को अपना निर्देशन बनाया

cri

चीनी समाचार एजेंसी शिन ह्वा ने चार तारीख को लेख प्रकाशित करके बताया कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 16वीं कांग्रेस के बाद चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने तंग श्याओ फिंग सिद्धांत एवं तीन प्रतिनिधित्व वाली महत्वपूर्ण विचारधारा को अपना निर्देशन बनाया है।

लेख में कहा गया कि तंग श्याओ फिंग सिद्धांत एवं तीन प्रतिनिधित्व वाली महत्वपूर्ण विचारधारा पर कायम रहना चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 16वीं केंद्रीय कमेटी द्वारा अपने नेतृत्व कार्य में इंगित एक सब से स्पष्ठ विशेषता है, और पार्टी की 16वीं कांग्रेस के बाद चीन में रुपांतरण व खुलेपन के महान कार्य के खुशहाली वाले समाज के चतुर्मुखी निर्माण में आगे विकसित होने का एक महत्वपूर्ण कारण भी है।

लेख में बताया गया कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 16वीं कांग्रेस के बाद चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने मनुष्य पर ज्यादा महत्व देकर वैज्ञानिक विकास को साकार करने, समाजवादी सामंजस्यपूर्ण समाज तैयार करने, शांतिपूर्ण विकास के रास्ते पर कायम रहने और सामंजस्यपूर्ण दुनिया के निर्माण को आगे बढ़ाने की महत्वपूर्ण रणनीतिक विचारधाराएं प्रस्तुत की हैं। मार्क्सवाद के चीनीकरण की नवीनतम उपलब्धि के रूप में वैज्ञानिक विकास विचारधारा मार्क्सवाद, लेनिनवाद, माओ त्से तुंग विचारधारा, तंग श्याओ फिंग सिद्धांत एवं तीन प्रतिनिधित्व वाली महत्वपू्र्ण विचारधारा से मेल खाने वाली वैज्ञानिक विचारधारा है, जो चीन के आर्थिक व सामाजिक विकास का महत्वपूर्ण निर्देशक उसूल है , चीनी विशेषता वाले समाजवाद का विकास करने के दौरान अवश्य कायम रही महत्वपूर्ण रणनीतिक विचारधारा है। उस ने देश व पार्टी के विभिन्न कार्यों को आगे विकसित करने के लिए सैद्धांतिक व व्यवहारिक निर्देशन प्रदान किया है।