• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-11-05 18:51:29    
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं कांग्रेस का सामान्य मजदूर प्रतिनिधि---ली छ्याओ चीन

cri

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं राष्ट्रीय कांग्रेस अभी-अभी पेइचिंग में संपन्न हुई है। वर्तमान कांग्रेस का मुख्य विषय चीनी कम्युनिस्ट पार्टी व चीन के विकास के लिए नयी रणनीति बनाना है। इस कांग्रेस का प्रतिनिधि बनना आसान बात नहीं है। चीनी जनता में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्यों का अनुपात 6 प्रतिशत से भी कम है, और हर 30 हजार से ज्यादा पार्टी सदस्यों में से केवल एक राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रतिनिधि चुना जाता है।

श्री ली छ्याओ चीन के साथ पेइचिंग में कांग्रेस में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों में अनेक सरकारी अधिकारी, न्यायधीश व कारोबारी हैं, जबकि श्री ली छ्याओ चीन एक सामान्य मजदूर है। उस की हैसियत एक इंजीनियरिंग मजदूर की है। देखने में वे बहुत सामान्य और सरल दिखाई पड़ते हैं, फिर भी वे इंजीनियरिंग के अपने क्षेत्र में एक श्रेष्ठ व्यक्ति हैं। उन्हें राष्ट्रीय तकनीक सुयोग्य व्यक्ति के इनाम से भी सम्मानित किया गया है। इतना ही नहीं, उन्होंने पांच वर्षों तक सुदूर अफ्रीका में भी काम किया है। कुछ समय पहले ही वे वहां अपना कार्यकाल पूरा करके स्वदेश वापस लौटे हैं।

श्री ली छ्याओ चीन पश्चिमी अफ्रीका के सेलारिआंग में एक चीनी वास्तु निर्माण कंपनी में कर्मचारी थे और उन्होंने सेलारिआंग स्थित चीनी दूतावास का पुनः निर्माण आदि सिलसिलेवार परियोजनाओं में भाग लिया था। इस के बाद उन्होंने दूतावास में कार्य किया । अफ्रीका में अपने जीवन के बारे में उन्होंने कहा,जब सेलारिआंग के राष्ट्रपति भवन, उप राष्ट्रपति भवन या मंत्रियों के घरों में विद्युत जैनरेटर खराब होते, रेफ्रिजिरेटर या एयर कंडीशनर खराब होते, तो वे लोग सर्वप्रथम यह सोचते कि चीनी दूतावास में एक विशेषज्ञ है,उन्हें बुलाओ। स्थानीय मजदूर एक बार में केवल एक ही सरल काम कर सकता है, जबकि मैं वहां जाता, तो कई आदमियों का काम कर सकता था। सेलारिआंग के सरकारी अधिकारियों ने मेरी भूरी-भूरी प्रशंसा की है । उन की नजर में हम चीनी लोगों को ज्यादा जानकारी है।

श्री ली छ्याओ चीन के पास चीनी श्रम मंत्रालय द्वारा प्रदत्त अनेक तकनीकी प्रमाण पत्र हैं। चूंकि उन की कार्य क्षमता बहुत उल्लेखनीय है, और उन्होंने अनेक तकनीकी मुसीबतों को दूर किया है, इसलिए, सेलारिआंग में वे बहुत मशहूर हुए। सेलारिआंग स्थित चीनी दूतावास ने अकसर उन्हें बाहर भेजकर स्थानीय मजदूरों को इंजिनीयरिंग के काम का प्रशिक्षण दिलवाया।

पानी टैंक स्थापित करना अफ्रीका में श्री ली छ्याओ चीन के लिए एक महत्वपूर्ण और आम काम रहा है। उन्होंने संवाददाताओं को अपने अफ्रीकी अनुभव बताते हुए अनेक बार पानी टैंक स्थापित करने के अनुभव बताए। मिसाल के लिए, जब वर्ष 2002 में वे सेलारिआंग पहुंचे ही थे, और दूतावास भवन में काम करना शुरु किया ही था कि एक 6 टन भारी पानी टैंक को 15 मीटर की ऊंचाई पर स्थापित करने की ज़रुरत आन पड़ी। चूंकि स्थानीय बुनियादी स्थिति अपेक्षाकृत खराब थी और कोई विद्युत उपकरण भी नहीं थे, इसलिए, श्री ली छ्याओ चीन ने अपनी तकनीकी विशेषता का उपयोग करके इस कठोर मिशन को पूरा किया। श्री ली छ्याओ चीन ने पानी टैंक के वजन के अनुसार, अपने आप एक उपकरण बनाया और पानी टैंक को ऊंचा उठाया। तीन दिनों के बाद, उन्होंने आखिरकार 6 टन भारी पानी टैंक को 15 मीटर की ऊंचाई पर स्थापित कर ही दिया। स्वदेश वापस लौटने से पहले, उन्होंने 30 टन भारी पानी टैंक को स्थापित करने की परियोजना में भी भाग लिया और अपने प्रयत्न से कारोबार के लिए खर्च की किफायत की।

अफ्रीका में बिताए कई वर्षों में इसी तरह अपनी बुद्धिमानी से कारोबार के लिए खर्च की किफायत करने के अनेक मामलों में उन्होंने भाग लिया। श्री ली छ्याओ चीन के लिए यह सामान्य बात थी। लेकिन, उन्होंने इसे लेकर उन्होंने नेताओं से लाभ हासिल करने की बात कभी नहीं सोची। उन्होंने कहा कि यदि मैं इसी छोटी बात को शर्त बना कर पेश करता हूं, तो उस से मेरी प्रगति प्रतिबिंबित नहीं हो सकती। मेरा विचार है कि मेरा अपने कारोबार के साथ सहअस्तित्व है। कारोबार है, तो मैं भी हूं।

अफ्रीका में वे मलेरिया रोग के शिकार बने। लेकिन, अस्पताल में थोड़ा सा इलाज करवाने के बाद वे तुरंत अपने काम पर वापिस आ गए। पांच वर्ष पहले, जब श्री ली छ्याओ चीन अफ्रीका गये, तो उन की बेटी केवल 10 वर्ष की थी, इसलिए, श्री ली छ्याओ चीन ने बेटी को देश में ही रखा। उन की पत्नी भी विभिन्न कारणों से सेलारिआंग में लम्बे समय के लिए नहीं रह सकी। पिछले पांच वर्षों में श्री ली छ्याओ चीन केवल नियमानुसार दो बार स्वदेश वापस लौटे थे।

वास्तव में अफ्रीका में काम करने से पहले श्री ली छ्याओ चीन ने बाहर की संस्थाओं में नौ वर्षों तक काम किया था। चूंकि उस वक्त बेटी छोटी थी, इसलिए, उन की पत्नी व बेटी उन के साथ नहीं गयीं। श्री ली छ्याओ चीन ने हमें बताया कि अपने परिवार के प्रति खेद प्रकट करना चाहते हैं। साक्षात्कार में उन्होंने अपनी छोटी बेटी के लिए पापा खरीदने की कहानी सुनायी।

दूसरे लोगों के बच्चों के माता-पिता किंडरकार्डन से अपने बच्चों को घर वापस लाते हैं, लेकिन, मेरी बेटी को अकसर उस के दादा-दादी घर वापस लाते थे। मेरी पत्नी ने मुझे बताया कि एक बार जब मेरी बेटी मेरी पत्नी के साथ बाजार में सब्जी खरीद रही थी, तो उस ने अपनी मां से पूछा कि क्या वे उस के लिए एक पापा खरीद सकती हैं।अपनी पत्नी से बेटी की यह बात सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ। मैंने अपने परिवारजनों के प्रति ख्याल बहुत कम रखा है।

श्री ली छ्याओ चीन ने कहा कि वसंत त्योहार जैसे चीन के परम्परागत त्योहार के वक्त, मुझे अपने परिवार जनों की बड़ी याद आती थी। हर बार मैं घर वापस लौटता, तो मैं अकसर अपनी पत्नी की हर संभव मदद करने की कोशिश करता ।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं कांग्रेस के एक प्रतिनिधि चुने जाने की चर्चा में श्री ली छ्याओ चीन ने गौरव से हमें बताया। उन्होंने कहा कि समाज की बुनियादी संस्था के एक प्रतिनिधि होने के नाते, वे आस-पास के लोगों के मन की आवाज सुन सकते हैं। वे इन आवाज़ों को सत्तारुढ़ पार्टी की महत्वपूर्ण कांग्रेस में लाना चाहते हैं। इस के साथ-साथ, उन्हें अपने भारी कर्त्तव्य का भी एहसास है। वे आशा करते हैं कि वे राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रतिनिधि का कर्त्तव्य अच्छी तरह निभा सकेंगे और करोड़ों मजदूरों की अभिलाषाएं प्रकट कर सकेंगे।