• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-11-03 16:07:12    
श्री च्यांग ज़ मिन के नेतृत्व में तीसरी पीढ़ी के केंद्रीय सामूहिक नेतृत्व ने चीन के रुपांतर व खुलेपन को बढ़ावा दिया

cri
चीन की शिंह्वा न्यूज़ एजेंसी ने 3 तारीख को अपने एक लेख में कहा कि श्री च्यांग ज़ मिन के नेतृत्व में तीसरी पीढ़ी के केंद्रीय सामूहिक नेतृत्व ने चीन के रुपांतर व खुलेपन को नयी शताब्दी में बढ़ावा दिया है।

इस लेख के अनुसार चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं राष्ट्रीय कांग्रेस की रिपोर्ट में प्रस्तुत उक्त निष्कर्ष के मुताबिक श्री च्यांग ज़ मिन के नेतृत्व में तीसरी पीढ़ी के केंद्रीय सामूहिक नेतृत्व ने महत्वपूर्ण ऐतिहासिक कड़ी तथा नयी शताब्दी की शुरूआत के आगमन पर रुपांतर व खुलेपन कार्यों की रक्षा करने व उन का विरासत में ग्रहण करने और इस महान कार्य को नयी शताब्दी में ले जाने में असाधारण योगदान दिये हैं ।

लेख में कहा गया है कि श्री च्यांग ज़ मिन के नेतृत्व में तीसरी पीढ़ी के केंद्रीय सामूहिक नेतृत्व ने तरह तरह चुनौतियों का मुकाबला कर चीन के रुपांतर व खुलेपन को 21वीं शताब्दी में बढ़ावा दिया । उन्हों ने समाजवादी मार्केट अर्थतंत्र की स्थापना कर माक्सवाद को नये स्तर तक विकसित कर दिया है ।