• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-11-02 19:03:39    
श्री तंग श्याओ पिंग के नेतृत्व में दूसरी पीढ़ी का केंद्रीय सामूहिक नेतृत्व चीन के रुपांतर व खुलेपन का संस्थापक है

cri

चीन की शिंह्वा न्यूज़ एजेंसी ने 2 तारीख को अपने लेख में कहा कि श्री तंग श्याओ पिंग के नेतृत्ववाली दूसरी पीढ़ी का सामूहिक नेतृत्व चीन के रुपांतर व खुलेपन का संस्थापक है ।

इस लेख के अनुसार श्री तंग श्याओ पिंग के नेतृत्ववाली चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की दूसरी पीढ़ी के सामूहिक नेतृत्व ने रुपांतर व खुलेपन का कार्य किया है,इस नये युग में चीन के लिए ऐतिहासिक फैसला लिया है , और अपनी राह चुनकर चीनी विशेषता वाले समाजवाद का निर्माण करने का बिगुल बजाया है । इसी तरह तंग श्याओ पिंग की अवधारणा को समाजवाद के प्रारंभिक चरण में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की बुनियादी लाइन तय की गयी है । इससे यह भी स्पष्ट हुआ है कि श्री तंग श्याओ पिंग के नेतृत्ववाली दूसरी पीढ़ी का सामूहिक नेतृत्व , सिर्फ चीन के रुपांतर व खुलेपन का संस्थापक ही नहीं है , बल्कि चीनी विशेषता वाली समाजवादी सिद्धांत तथा प्रारंभिक समाजवादी चरण में पार्टी की बुनियादी लाइन का संस्थापक भी है ।