चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्येन छाओ ने 1 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीनी जनता अपनी राजकीय प्रभुसत्ता और तिब्बत की प्रादेशिक अखंडता की रक्षा करने के लिए संकल्पबद्ध है।
श्री ल्यू च्येन छाओ ने जोर देते हुए कहा कि चीन की केंद्र सरकार अविचल रूप से तिब्बत की सुस्थिरता और विकास में लगी हुई है । किसी भी आदमी को किसी भी रूप में तिब्बत के विकास को बरबाद करने की साजिश रचने नहीं दी जाएगी ।
दलाई लामा की अनेक देशों के अधिकारियों के साथ भेंट होने के सवाल पर , श्री ल्यू च्येन छाओ ने कहा कि संबंधित देशों के अधिकारियों ने दलाई लामा के साथ भेंट करके चीन के साथ अपने देशों के द्विपक्षीय संबंधों को नुकसान पहुंचाया है , और इससे अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के मापदंड का समादर करने के संदर्भ में इन देशों को बदनामी मिलेगी । चीन की आशा है कि संबंधित पक्ष इस बात पर ध्यान देंगे , और ठोस कार्यावाही से चीन के अन्दरूनी मामलों पर हस्तक्षेप बंद करेंगे ,तथा दोनों पक्षों के आपसी लाभ वाले संबंधों की रक्षा करेंगे ।
|