चीन के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्येन छाओ ने 1 तारीख को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन मौजूदा अंतर्राष्ट्रीय नाभिकीय अप्रसारण व्यवस्था की रक्षा करने, राजनयिक वार्ता से ईरान की नाभिकीय समस्या का शांतिपूर्ण समाधान करने का समर्थन करता है।
श्री ल्यु ने कहा कि इन दिनों चीन संयुक्त राष्ट्र और संबंधित देशों के साथ ईरान की नाभिकीय समस्या से संबंधित कार्य में विचार विमर्श कर रहा है। खबर है कि 2 तारीख को अमरीका, रूस, चीन, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी आदि छह देश लंदन में ईरान की नाभिकीय समस्या पर एक सम्मेलन आयोजित करेंगे। चीन के विदेशमंत्रालय के अधिकारी श्री जांग यान चीन के प्रतिनिधि की हैसियत से इस सम्मेलन में भाग लेंगे।
|