• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-11-01 16:24:35    
मुश्किलों का सामना कर रहे छात्रों की मदद के लिए चीन सरकार की नयी नीति

cri

आज चीन में हर वर्ष कोई छप्पन लाख नये छात्र उच्च शिक्षालयों में दाखिला लेते हैं, पर उन में लगभग दस लाख छात्र गरीब होते हैं । पर आजकल चीन सरकार ने गरीब छात्रों की मदद के लिए अधिक कदम उठाए हैं । इस तरह मुश्किल का सामना कर रहे छात्रों के माता-पिता का स्कूल का खर्च उठाने की चिन्ता का बोझ कम हो गया है ।

दक्षिण-पश्चिमी चीन के स्छ्वान प्रांत की छूश्यैन कांऊटी के एक गांव में रहने वाली सत्रह वर्षीय मिस शू छेन शी का घर बाढ़ में नष्ट हो गया था। कुछ समय पूर्व आई बाढ़ से शू का मकान ढ़ह गया था , घर में अनाज और दूसरी रोज़मर्रा की चीज़ें सब गायब हो गईं । मिस शू ने अभी एक कालेज में दाखिला लेने का फार्म भरा है, पर जीवन में आईं कठिनाईयों और वर्तमान में खराब आर्थिक स्थिति के कारण उन के मां-बाप के लिए स्कूल का खर्च उठाना बहुत मुश्किल है । वर्तमान में चीन में उच्च स्तरीय शिक्षा निःशुल्क नहीं है । एक छात्र को ट्यूशन फीस समेत एक साल के लिए दस हजार य्वान का खर्च उठाना पड़ता है । यह खर्च अधिकांश शहरी परिवारों के लिए कोई भारी नहीं है,पर ग्रामीण क्षेत्रों से आए कुछ छात्रों के परिवारों के लिए तो एक बोझ ही है।

लेकिन सरकार मिस शू जैसे मुश्किल का सामना कर रहे छात्रों को नज़रदांज नहीं कर रही है , अपितु उन की सक्रिय मदद कर रही है। स्थानीय सरकार ने मिस शू को कालेज में अध्ययन करने के लिए उस के परिवार को छह हजार य्वान दिए , और उन्हें सरकार की छात्रवृत्ति संबंधी नीतियों का परिचय दिया ।

स्छ्वान प्रांत की छूश्यैन कांऊटी के शिक्षा ब्यूरो के प्रधान श्री शूंग छांग हूंग ने कहा , अभी सरकार ने छात्रों की मदद करने की दिशा में अनेक नए कदम उठाए हैं । एक तरफ प्रति छात्र को अपने श्रेष्ठ अध्ययन के लिए प्रति साल पांच हजार य्वान की छात्रवृत्ति प्राप्त हो सकती है , दूसरी तरफ गरीब छात्रों को सरकार से भत्ता भी मिल सकता है । इन के सिवा वे श्रम करके वे अपने खर्च के कुछ पैसे भी कमा सकते हैं और सरकारी कोष से कर्ज़ भी ले सकते हैं ।

मुश्किल में पड़े ऐसे छात्रों की मदद के लिए केंद्र सरकार बहुपक्षीय व्यवस्था कायम करने की कोशिश कर रही है । वर्तमान में सरकार और उच्च शिक्षालय मुख्य तौर पर छात्रवृत्ति व गरीबी भत्ता प्रदान करने तथा टयूशन-फी को रद्द करने आदि के माध्यम से गरीब छात्रों की सहायता करते हैं ।

लेकिन चीन के सभी उच्च शिक्षालयों में पढ़ रहे छात्रों की संख्या कोई एक करोड़ सत्तर लाख तक है , उन में बीस प्रतिशत भाग गरीब परिवारों के छात्रों का है । गरीब छात्रों में जो बहुत गरीब हैं , वे कभी-कभी अपना स्कूल का अध्ययन भी पूरा नहीं कर पाते हैं । इस सवाल को हल करने के लिए चीनी केंद्र सरकार ने वर्ष दो हजार सात से गरीब छात्रों को मदद देने के लिए अधिक भत्ता देना शुरू किया है । चीनी वित्त मंत्रालय के शिक्षा , विज्ञान व संस्कृति विभाग के प्रधान श्री चाओ लू के अनुसार यह चीन सरकार द्वारा गरीब छात्रों को मदद देने के संदर्भ में उठाया गया सब से भारी कदम है ।

उन्हों ने कहा , वर्ष 2007 के नये सत्र से केंद्र व स्थानीय सरकारों ने गरीब छात्रों की मदद के लिए कुल पंद्रह अरब य्वान की पूंजी डाली है । पर इससे पहले यह खर्च सिर्फ 1 अरब 80 करोड़ य्वान ही था । और इस राशि का अधिकांश भाग गरीब छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति व गरीबी भत्ते में प्रयोग होगा। राष्ट्र स्तरीय छात्रवृत्ति पहले प्रति साल 1500 य्वान की थी , आज वह दो हजार य्वान तक बढ़ गई है , और गरीबी भत्ता पाने वाले छात्रों की संख्या भी 34 लाख तक जा पहुंची है । इस के अलावा कुल पांच लाख श्रेष्ठ छात्रों को प्रति साल पांच हजार य्वान की छात्रवृत्ति प्राप्त हो सकती है । ये सभी कदम गरीब छात्रों के लिए बहुत मददगार हैं ।

मिस शू ने कहा कि अभी उसे कालेज़ खर्च की चिन्ता नहीं है , क्योंकि छात्रवृत्ति के सिवा गरीबी भत्ता आदि अनेक प्रकार की मदद मिल सकती है ।

केंद्र सरकार के सिवा स्थानीय सरकारों ने भी गरीब छात्रों को मदद देने के लिए कदम उठाए हैं । स्छ्वान प्रांत की छूश्यैन कांऊटी के शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने कहा , हमारी सरकार ने अपनी कांऊटी के सभी कालेज़ छात्रों को प्रति व्यक्ति दो हजार य्वान का भत्ता दिया है , ताकि वे कालेज़ में दाखिल होते समय खर्च की चिन्ता से मुक्त रहें ।

इस के अलावा चीन के विभिन्न उच्च स्तरीय शिक्षालयों ने भी गरीब छात्रों की मदद के लिए तैयारी की है । मिसाल है कि स्छ्वान विश्वविद्यालय ने सभी नये दाखिल छात्रों को सरकार की नीतियों तथा छात्रवृत्ति से संबंधित सभी सामग्री दी है , ताकि वे अपनी स्थिति के अनुसार उचित छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकें । विश्वविद्यालय के छात्र कार्य विभाग के उप प्रधान श्री ली श्वैन च्यू ने कहा , हम ने छात्रों को कालेज़ में दाखिला लेते समय ही संबंधित नीतियों का परिचय देने के लिए प्रसारण किया है , और साथ ही सभी छात्रों की आर्थिक स्थितियों संबंधी सामग्री का ग्रहण कर एक कोटा बैंक भी सुरक्षित किया है ।

दूसरे कालेज़ों ने भी गरीब छात्रों की मदद के लिए तरह-तरह के उपायों की खोज़ की है । जैसे हूनान विश्वविद्यालय ने सभी गरीब छात्रों को गरीबी भत्ता दिलाने का प्रयास किया है , ताकि सभी छात्र पढ़ाई के दौरान जीवन-यापन की समस्या से मुक्त रह सकें ।