दोस्तो , 29 वां ग्रीष्मकालीन ओलिंपिक खेल समारोह अगस्त 2008 में चीन की राजधानी पेइचिंग में आयोजित होगा । सी .आर .आई के व्यापक श्रोताओं को पेइचिंग ओलिंपिक के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करवाने के उद्देश्य में चाइना रेडियो इंटरनेशनल इस साल के नवम्बर माह से चीनी भाषा के अलावा 38 विदेशी भाषाओं में मिलेंगे 2008 में शार्षक पेइचिंग ओलिंपिक ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन करेगा ।
पेइचिंग ओलिंपिक ज्ञान प्रतियोगिता छै महीनों तक चलेगी , इस के दौरान सी .आर.आई के विभिन्न भाषी कार्यक्रमों में पेइचिंग ओलिंपिक के बारे में परिचय देने वाले चार लेख प्रसारित किए जाएंगे । हर लेख के अंत में पेइचिंग ओलिंपिक के बारे में दो प्रश्न पूछे जाएंगे । आशा है कि हमारे श्रोता सी .आर .आई प्रसारण से ये लेख सुनेंगे और बढ़ चढ़ कर प्रतियोगिता में भाग लेंगे तथा सही सही उत्तर देंगे ।
पेइचिंग ओलिंपिक ज्ञान प्रतियोगिता के लिए विशेष पुरस्कार रखे गए हैं , इस के विजेता 2008 के जून माह में पेइचिंग की यात्रा पर आमंत्रित किए जाएंगे । मौके पर वे ओलिंपियाड के स्टेडियमों का दौरा करेंगे और मशहूर चीनी खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे । प्रतियोगिता के अन्य प्रकार के पुरस्कारों के विजेता श्रोताओं को सी .आर .आई के यादगार उपहार भेंट किये जाएंगे ।
दोस्तो , सी .आर .आई के समग्र प्रबंधन के अनुसार हमारा हिन्दी विभाग भी बीस नवम्बर से पेइचिंग ओलिंपिक ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन करेगा और इस के लिए लगातार चार परिचयात्मक आलेख प्रसारित करेंगे । आशा है कि हमारे श्रोता पहले की ही तरह उत्साह के साथ इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे और प्रतियोगिता के विभिन्न पुरस्कार जीतने की कोशिश करेंगे । हम आप की सक्रिय भागीदारी का स्वागत करते हैं।
|