चीनी राज्य-परिषद के थाईवान मामला कार्यालय के प्रवक्ता श्री यांग यी ने 31 तारीख को कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की सत्रहवीं राष्ट्रीय कांग्रेस में श्री हू चिन थाओ की रिपोर्ट में भविष्य में थाईवान कार्य के मार्गदर्शन विचार व मूल मांग पेश की गई है और दोनों तटों के संबंध के महत्वपूर्ण सवाल को लेकर विचार की व्याख्या की गयी है ।
श्री यांग यी ने आयोजित नियमित न्यूज़ ब्रीफिंग में कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की सत्रहवीं राष्ट्रीय कांग्रेस की रिपोर्ट में थाईवान कार्य के मार्गदर्शन व मूल मांगें ये हैं कि शांतिपूर्ण पुनरेकीकरण व एक देश दो व्यवस्थाओं वाले सिद्धांत का पालन किया जाए, वर्तमान काल में दोनों तटों के संबंध का विकास किया जाए, एक चीन के सिद्धांत पर अडिग रहा जाए, शांतिपूर्ण पुनरेकीकरण की कोशिश को न छोड़ा जाए, थाईवानी स्वाधीनता वाली गतिविधियों का विरोध किया जाए, दोनों तटों के देश बंधुओं का कल्याण किया जाए, थाईवान जलडमरूमध्य क्षेत्र की शांति की खोज की जाए, देश की राजकीय प्रभुसत्ता व प्रादेशिक अखंडता को बनाए रखा जाए और चीनी राष्ट्र के मूल हितों की रक्षा की जाए ।
|