प्रशांत महासागर को पारकर चीन और अमेरिका को जोड़ने वाली केबल वे ऑप्टिक लाइन परियोजना यानी टी पी ई बाइस तारीख को पूर्वी चीन के शानतुंग प्रांत के छिंग ताओ शहर से शुरू की गयी । योजनानुसार वर्ष 2008 की जुलाई में इस लाइन का काम अमल में लाया जाएगा । निर्माणाधीन टी पी ई परियोजना चीन में सब से बड़े आकार वाली , सब से लंबी और सब से उन्नतिशील केबल वे ऑपटिक लाइन है , जिससे चीनी मुख्य भूमि , थाइवान , कोरिया गणराज्य और अमेरिका को जोड़ा जाएगा । अनुमान है कि वर्ष 2008 तक विश्व में 5 अरब दर्शक टीवी से पेइचिंग ऑलंपियाड देखेंगे , टी पी ई के निर्माण से उन की आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा । टी पी ई परियोजना के निर्माता चीनी मुख्य भूमि , थाइवान , कोरिया गणराज्य और अमेरिका की छह सूचना कंपनियां हैं ।
|